रुड़की: राजनीति में नेता अपने कामों और हरकतों से अकसर सुर्खियों में रहते हैं, जिसके कारण उनका जनाधार बना रहता है. कभी-कभी ये नेता ऐसा काम कर जाते हैं कि सुर्खियों के साथ आलोचनाओं से भी पीछा नहीं छुड़ा पाते. ऐसा ही एक मामला रूड़की से सामने आया है जहां दबंग नेता रघुराज सिंह अपनी हरकतों से चर्चाओं में हैं. रघुराज सिंह दिन-दहाड़े हाथ में पिस्टल लेकर एक कपड़ों के शो-रूम में झगड़ते नजर आ रहे हैं.
चर्चाओं में आने वाले ये नेता कोई और नहीं बल्कि खानपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके दबंग नेता रघुराज सिंह हैं. जो एक बीजेपी नेता के शो रूम में घुसकर अपनी पिस्टल लहराते हुए जमकर गालियां दे रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग नेता रघुराज सिंह ने बीजेपी नेता की कनपटी पर पिस्टल तानते हुए कई थप्पड़ भी रसीद किये.
पढ़ें-'मौत' को न्योता दे रहीं बेरहम सड़कें, सिस्टम को नहीं पड़ता कोई फर्क
दबंग ने एक हाथ से भाजपा नेता का गला और दूसरे हाथ से कई बार पिस्टल का ट्रिगर भी दबाने की कोशिश भी करता रहा, गनीमत ये रही की ट्रिगर दबा नहीं. जिससे भाजपा नेता की जान बच गयी. ये सारा मामला कपड़े के शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है. घटना से आतंकित होकर भाजपा नेता ने सिविल लाइन कोतवाली में दबंग नेता रघुराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.