रुड़की: बीते दिनों रुड़की उप कारागार में दीपक नाम के कैदी ने आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से ही मृतक दीपक के परिजन गांव के प्रधानपति पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे थे. शनिवार को मृतक कैदी के परिजनों ने लिब्बरहेड़ी गांव में शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने ग्राम प्रधानपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. परिजनों ने कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
मृतक कैदी के परिजनों ने लिब्बरहेड़ी गांव की प्रधानपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके कहने पर ही मृतक दीपक को पुलिस के हवाले किया था. परिजनों ने मामले में जेल प्रशासन को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया है. मौके पर पहुंचे एसपी देहात और एएसडीएम ने ग्रामीणों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है,
पढ़ें- RTO और पुलिस ने नशेड़ी वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, 113 चालान काटे गए
बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के रहने वाले दीपक को कुछ दिन पहले लूट के आरोप में मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस दौरान भी दीपक ने चाकू से खुद पर वार करके अपने आप को घायल कर लिया था. जिसके बाद मंगलौर पुलिस ने रुड़की सरकारी अस्पताल में घायल दीपक को भर्ती करवाया. जिसके बाद गुरुवार को दीपक ने रुड़की उप कारागार में लगे आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी.