रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. जिसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र की अब्दाल साहब बस्ती में एक हिलाल नाम का शख्स अपनी पत्नी शगुफ्ता के साथ किराए के मकान में रह रहा था. बीते कुछ दिनों से हिलाल को अपनी पत्नी के अवैध संबंध किसी और के साथ होने का शक था. जिसके आधार पर उसने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी.
वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हिलाल के फरार होने से पहले ही उसको हिरासत में ले लिया. वहीं शगुफ्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.