रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वाल्मीकि और उसके गुर्गों का आतंक है. हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे समय-समय पर अपने गैंग में कुछ नए लड़के शामिल कर अवैध धन धन वसूली तथा अवैध वसूली के कारनामों को अंजाम देते रहते हैं. इसके अलावा जेल में बैठा प्रवीण वाल्मीकि अपने शूटरों के माध्यम से फायरिंग करवाने जैसे कार्य करता रहता है.जिसके कारण क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों में प्रवीण वाल्मीकि और उसके गुर्गों का खोफ बना हुआ है. जिसके चलते अब कोतवाली पुलिस भी इस नेटवर्क को तोड़कर प्रवीण और उसके गैंग को खत्म करना चाहती है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने प्रवीण वाल्मीकि के लिए काम करने वाले नए लड़कों और उसका सहयोग करने वाले काफी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रवीण वाल्मीकि द्वारा चलाए जा रहे गैंग के कारनामों को उच्चाधिकारियों और डीएम के सामने रखा. जिसके बाद प्रवीण वाल्मीकि का गैंग चार्ट तैयार कर गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने गंगनहर थाने में 12 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
मुकदमा दर्ज किये जाने वाले गैंग के लोगों में प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे भी शामिल हैं.
इन 12 अभियुक्तों पर दर्ज हुआ है मुकदमा
- प्रवीण वाल्मीकि पुत्र मोहनलाल, निवासी नई बस्ती, रामनगर रुड़की गंगनहर हरिद्वार
- साबिर पुत्र आरिफ, निवासी अहबाब नगर, कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
- फरमान पुत्र शरीफ निवासी, विष्णु लोक कॉलोनी, अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
- आरिफ पुत्र तस्लीम, निवासी सलेमपुर, रानीपुर हरिद्वार
- दानिश पुत्र इकबाल, निवासी सलेमपुर, रानीपुर हरिद्वार
- राजा पुत्र सुशील, निवासी नई बस्ती, रामनगर गंग नहर हरिद्वार
- जोंटी पुत्र जगमोहन, निवासी गुरुकुल कनखल, हरिद्वार
- सद्दाम पुत्र इकरार. निवासी किरतपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
- मनीष उर्फ बॉलर पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नई बस्ती, रामनगर गंगनहर रुड़की हरिद्वार लाखन पुत्र धर्म सिंह
- हिमांशु त्यागी पुत्र चंद्रशेखर
- अंकित पुत्र प्रदीप कुमार
फिलहाल, प्रवीण वाल्मीकि चमोली की पुरसाडी जेल में तथा मनीष उर्फ बॉलर मुजफ्फरनगर की जेल में बंद है. प्रवीण वाल्मीकि तथा मनीष बॉलर इन दोनों बदमाशों को पुलिस जल्द ही रिमांड पर भी लेने जा रही है. हालांकि, कोतवाली प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि नही की है.