रुड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने बैंक में पैसे जमा कराने आए एक व्यक्ति से लगभग 14 हजार रुपये ठगे थे. वहीं, पुलिस ने दोनों ठगों को मेहवड़ पुल के पास गंगनगर से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि मानुबास गांव का रहने वाला शहजाद पिरान कलियर के पीएनबी बैंक में पैसे जमा कराने आया था. इस दौरान दो लोग शहजाद के पास आए और खुद को अनपढ़ बताते हुए फॉर्म भरवाने के लिए कहने लगे. जैसे ही शहजाद उनका फॉर्म भरने लगा, तभी मौका देख दोनों ने शहजाद के 14 हजार रुपये उठाकर वहां से जाने लगे. ठगी का आभास होने पर शहजाद चिल्लाता हुआ उनके पीछे दौड़ा. जिस पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. खुद को घिरता देख दोनों ठग मेहवड़ पुल के पास गंगनहर में कूद गए. जिसके बाद दोनों नहर में उग रही घास में जा छिपे.
पढ़ें: धर्मनगरी में फॉरेन रिटर्न गणपति में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है रोचक कहानी
उधर, नहर के दोनों ओर राहगीरों को जमावड़ा लग गया. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन दोनों ठग इतने शातिर थे कि पानी में काफी देर तक छिपे रहे. जिसके बाद पुलिस ने जल पुलिस को बुलाया और दो गोताखोर नहर में उतरे. काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
वहीं, पुलिस ने दोनों ठगों से ठगी की रकम बरामद कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.