ETV Bharat / city

ठगी कर गंगनहर में कूदे शातिर, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुड़की के पिरान कलियर थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को मेहवड़ पुल के पास गंगनगर से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने बैंक में पैसे जमा कराने आए एक व्यक्ति से लगभग 14 हजार रुपये ठगे थे.

गंगनहर में कूदे ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 5:49 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने बैंक में पैसे जमा कराने आए एक व्यक्ति से लगभग 14 हजार रुपये ठगे थे. वहीं, पुलिस ने दोनों ठगों को मेहवड़ पुल के पास गंगनगर से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गंगनहर में कूदे ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बता दें कि मानुबास गांव का रहने वाला शहजाद पिरान कलियर के पीएनबी बैंक में पैसे जमा कराने आया था. इस दौरान दो लोग शहजाद के पास आए और खुद को अनपढ़ बताते हुए फॉर्म भरवाने के लिए कहने लगे. जैसे ही शहजाद उनका फॉर्म भरने लगा, तभी मौका देख दोनों ने शहजाद के 14 हजार रुपये उठाकर वहां से जाने लगे. ठगी का आभास होने पर शहजाद चिल्लाता हुआ उनके पीछे दौड़ा. जिस पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. खुद को घिरता देख दोनों ठग मेहवड़ पुल के पास गंगनहर में कूद गए. जिसके बाद दोनों नहर में उग रही घास में जा छिपे.

पढ़ें: धर्मनगरी में फॉरेन रिटर्न गणपति में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है रोचक कहानी

उधर, नहर के दोनों ओर राहगीरों को जमावड़ा लग गया. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन दोनों ठग इतने शातिर थे कि पानी में काफी देर तक छिपे रहे. जिसके बाद पुलिस ने जल पुलिस को बुलाया और दो गोताखोर नहर में उतरे. काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

वहीं, पुलिस ने दोनों ठगों से ठगी की रकम बरामद कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.

रुड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने बैंक में पैसे जमा कराने आए एक व्यक्ति से लगभग 14 हजार रुपये ठगे थे. वहीं, पुलिस ने दोनों ठगों को मेहवड़ पुल के पास गंगनगर से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गंगनहर में कूदे ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बता दें कि मानुबास गांव का रहने वाला शहजाद पिरान कलियर के पीएनबी बैंक में पैसे जमा कराने आया था. इस दौरान दो लोग शहजाद के पास आए और खुद को अनपढ़ बताते हुए फॉर्म भरवाने के लिए कहने लगे. जैसे ही शहजाद उनका फॉर्म भरने लगा, तभी मौका देख दोनों ने शहजाद के 14 हजार रुपये उठाकर वहां से जाने लगे. ठगी का आभास होने पर शहजाद चिल्लाता हुआ उनके पीछे दौड़ा. जिस पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. खुद को घिरता देख दोनों ठग मेहवड़ पुल के पास गंगनहर में कूद गए. जिसके बाद दोनों नहर में उग रही घास में जा छिपे.

पढ़ें: धर्मनगरी में फॉरेन रिटर्न गणपति में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है रोचक कहानी

उधर, नहर के दोनों ओर राहगीरों को जमावड़ा लग गया. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन दोनों ठग इतने शातिर थे कि पानी में काफी देर तक छिपे रहे. जिसके बाद पुलिस ने जल पुलिस को बुलाया और दो गोताखोर नहर में उतरे. काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

वहीं, पुलिस ने दोनों ठगों से ठगी की रकम बरामद कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:एक्सक्लूसिव

रूडकी

रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को पकड़ा है, बता दें कि मानुबास गांव निवासी शहजाद जो पिरान कलियर स्थित पीएनबी बैंक में पैसे जमा करने के लिए आया था, तभी 2 लोग शहजाद के पास आए और खुद को अनपढ़ बताते हुए फार्म भरवाने के लिए कहने लगे जैसे ही शहजाद उनका फार्म भरने में व्यस्त हुआ तभी मौका पाकर दोनों व्यक्तियों ने किसी तरह शहजाद की लगभग 14 हजार की नगदी उठा ली और चलते बने, ठगी का आभास होने पर शहजाद चिल्लाता हुआ उनके पीछे दौड़ा तो लोगो का हुजूम इकठ्ठा हो गया, खुद को घिरता देख दोनों ठग मेहवड पुल के समीप गंगनहर में उतर गए और नहर में उग रही घास में जा छिपे। नहर के दोनों ओर राहगीरों को जमावड़ा लग गया,सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची लेकिन दोनों ठग इतने शातिर थे कि पानी मे काफी देर छिपे रहे, पुलिस ने जलपुलिस को बुलाया और दो गोताखोर नहर के अंदर उतरे,काफी देर बाद दोनों ठग पुलिस के हाथ लगे। पुलिस ने दोनों ठगों से ठगी की रकम बरामद कर ली है, और पूछताछ कर रही है।
दोनों ठग गंगनहर में मगरमच्छ की तरह छिप गए थे, नहर के दोनों ओर राहगीरों का जमावड़ा ठगों के लिए मुसीबत बन चुका था, वही गोताखोरों को भी ठगों को नहर से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, ये मंजर लाइव कैमरों में कैद हुआ।

बाइट-- शहजाद (पीड़ित ग्रामीण)Body:एक्सक्लूसिव Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.