रुड़की: शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला रुड़की के रामपुर रोड स्थित मुख्य बाजार का है. जहां चोर ने एक ई-रिक्शा को चुरा लिया. पीड़ित चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और चोर को देर रात ग्रीन कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, रुड़की के रामपुर रोड स्थित मुख्य बाजार में एक ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा को साइड में लगाकर कुछ सामान लेने चला गया था. इस दौरान पैदल आ रहे एक युवक ने रिक्शा का लॉक खोला और रिक्शा को चुरा कर ले गया. चोरी की ये वारदात पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पढ़ें: 'सरकार' से कर वसूलने की तैयारी में दून नगर निगम, 65 से 70 करोड़ रुपये रेवेन्यू का लक्ष्य
घटना की जानकारी पीड़ित चालक ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी युवक को ग्रीन कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया.