रुड़की: पिरान कलियर देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है. ईद के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. पिरान कलियर आने-जाने के लिए पुरानी गंगनहर पर बना एक मात्र पुल है. जिसमें दरारें आने के कारण प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाकर पुल बंद कर दिया गया है. लेकिन पिरान कलियर जाने के लिए कोई और मार्ग ना होने के चलते लोग जान जोखिम में डालकर लोग पुल से गुजर रहे हैं.
श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लोगों को जाम की समस्या से भी जुझना पड़ रहा है. हालांकि पुरानी गंगनहर पर एक नए पुल का निर्माण हो चुका है. लेकिन प्रशासन द्वारा पुल पर अभी आवाजाही शुरू नहीं की गई है. जिसके चलते श्रद्धालुओं को आवागमन में घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है और यहां विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का मजार शरीफ है. दरगाह पर देश-विदेश से अकीदतमंद आते हैं. ईद के बाद से ही पिरान कलियर में जायरीन जुट रहे हैं.
स्थानीय निवासी अनवर राणा ने बताया कि अंग्रेजी शासन काल में बना पुरानी गंगनहर पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुल में बड़ी-बड़ी दरारें आने के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हाल ही में कलियर से दो किलोमीटर की दूरी पर धनोरी में पुरानी गंगनहर का एक अन्य पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
वहीं कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि नवनिर्माण पुल में कुछ कमियां रह गई हैं जिन्हें हफ्ते भर में पूरा करा लिया जाएगा और जल्द ही पुल को चालू कर दिया जाएगा.