रुड़की: बुधवार को पिरान कलियर नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मुहर लगी. बैठक में नगर पंचायत के वार्षिक बजट, नगर में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन उपनियम की स्वीकृति सहित अन्य कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए.
पंचायत बोर्ड बैठक में सभी वार्ड सभासदों के घरों पर नाम पट्टिका लगाने पर भी सहमति जताई गई. साथ ही सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की संख्या को बढ़ाने के साथ वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया. बैठक में पंचायत क्षेत्र में सड़कें, नालियां आदि के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.
अधिशासी अभियंता शाहिद अली अंसारी ने बताया कि नगर पंचायत बोर्ड बैठक के एजेंडे में विशेष प्रस्ताव नगर पंचायत 2019-20 का वार्षिक बजट 4 करोड़ 97 लाख प्रस्तुत किया गया. नगर पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपनियम की स्वीकृति एवं आपत्ति सुझाव के लिए बोर्ड की बैठक में पेश किया गया. साथ ही सभासदों द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है.