रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पड़ली गुज्जर गांव से 5 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई लड़की का अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों ने कोवताली में लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र की गांव में ही किरयाना की दुकान है. बीती 29 अप्रैल को भी सुरेंद्र अपनी बड़ी बेटी जो कक्षा सातवीं में पढ़ती है, उसे दुकान पर बैठाकर सामान लेने चले गए. लेकिन जब वह वापस लौटे तो बेटी दुकान पर मौजूद नहीं थी.
पढ़ें- कालाबाजारी पर पुलिस का शिकंजा, 115 जगह दबिश देकर 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पहले तो पिता ने बेटी को आसपास तलाश किया, लेकिन जब उसका कुछ पता नही लग पाया तो अन्य परिजनों को भी सूचना दी गई. सभी ने मिलकर युवती को काफी तलाश किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. पीड़ित परिजनों ने युवती की गुमशुदगी गंगनहर कोतवाली पुलिस में दर्ज कराते हुए युवती की तलाश करने की मांग की.
कोतवाली गंगनहर के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई है. लगातार उसकी तलाश की जा रही है. मोबाइल नम्बरों को भी ट्रेसिंग पर लगाया गया है. अन्य नम्बरों की भी सीडीआर निकाली गई है. तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा.