रुड़की: कबड्डी के खेल को बढ़ावा देने और रोचक बनाने के लिए उत्तराखंड के प्रवेशद्वार नारसन कलां में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. कबड्डी के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए राज्य में बड़े स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
नारसन कलां में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में टीवी पर प्रसिद्ध प्रो कबड्डी में खेलने वाले 50 खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रहीं हैं, जिनमें ज्यादातर टीमें सुरक्षा बलों की शामिल हो रहीं हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में हरिद्वार ग्रामीण के विधायक यतीश्वरानंद भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रकाश पंत की पत्नी को टिकट देने पर कांग्रेस का हमला, कहा- सहानुभूति पर वोट चाहती है BJP
टूर्नामेंट का समापन 2 नवंबर को होगा. टूर्नामेंट का समापन हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा. खेल परिसर में करीब 5,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए कोई टिकट नहीं रखा गया है. उत्तरखंड में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
इस टूर्नामेंट में मिट्टी की जगह मैट का इस्तेमाल होगा. टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता टीम को 51 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. इसी तरह तीसरे नंबर की टीम को 31 हजार और चौथे नंबर की टीम को 21 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.