ETV Bharat / city

निलंबित जिला पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में आए कई नेता, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पद संविता चौधरी को निंलबित

सविता चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया है. किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह का आरोप है कि सरकार उनका राजनीतिक करियर खत्म करना चाहती है.

etv bharat
किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:40 PM IST

रुड़की: किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग कर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को निलंबित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बल्कि चौधरी राजेन्द्र की राजनीति खत्म करना है. उन्होंने विश्वास जताया कि न्यायालय से उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और सविता चौधरी जल्द ही फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी.

सरकार पर लगे गंभीर आरोप.

राजेंद्र सिंह का आरोप है कि गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी के खिलाफ 39 बिंदुओं पर जांच की. जिसमें 36 बिंदुओं पर उन्हें क्लीनचिट दे दी है. वहीं जिन तीन बिंदुओं पर दोषी ठहराया गया था, वह पूर्व जिला पंचायत सविता चौधरी के कार्यकाल के ही नहीं थे.

ये भी पढ़ें:हरीश रावत का गन्ना काटने का वीडियो वायरल, किसानों का जाना हालचाल

दरअसल, सविता चौधरी पर अपने कार्यकाल में दुकानों को गलत तरीके से बेचने का आरोप था. जिस पर राजेंद्र चौधरी कहते हैं कि सरकार की मंशा उनका राजनीतिक करियर खत्म करने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने नियम विरुद्ध जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करवाया है.

वहीं चुनाव के दौरान जिन सदस्यों ने चुनाव में भाग लिया उनमें से एक सदस्य को गलत तरीके से मत का प्रयोग करने से रोका गया. चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से भाजपा ने नगर निगम रुड़की चुनाव में रोढ़ा अटकाया था, लेकिन समय आने पर जनता ने बीजेपी को सबक सिखा दिया. उन्होंने विश्वास जताया है कि सविता चौधरी को न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा और वे फिर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी.

रुड़की: किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग कर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को निलंबित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बल्कि चौधरी राजेन्द्र की राजनीति खत्म करना है. उन्होंने विश्वास जताया कि न्यायालय से उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और सविता चौधरी जल्द ही फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी.

सरकार पर लगे गंभीर आरोप.

राजेंद्र सिंह का आरोप है कि गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी के खिलाफ 39 बिंदुओं पर जांच की. जिसमें 36 बिंदुओं पर उन्हें क्लीनचिट दे दी है. वहीं जिन तीन बिंदुओं पर दोषी ठहराया गया था, वह पूर्व जिला पंचायत सविता चौधरी के कार्यकाल के ही नहीं थे.

ये भी पढ़ें:हरीश रावत का गन्ना काटने का वीडियो वायरल, किसानों का जाना हालचाल

दरअसल, सविता चौधरी पर अपने कार्यकाल में दुकानों को गलत तरीके से बेचने का आरोप था. जिस पर राजेंद्र चौधरी कहते हैं कि सरकार की मंशा उनका राजनीतिक करियर खत्म करने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने नियम विरुद्ध जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करवाया है.

वहीं चुनाव के दौरान जिन सदस्यों ने चुनाव में भाग लिया उनमें से एक सदस्य को गलत तरीके से मत का प्रयोग करने से रोका गया. चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से भाजपा ने नगर निगम रुड़की चुनाव में रोढ़ा अटकाया था, लेकिन समय आने पर जनता ने बीजेपी को सबक सिखा दिया. उन्होंने विश्वास जताया है कि सविता चौधरी को न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा और वे फिर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.