हरिद्वारः रुड़की और देहात क्षेत्र में प्रतिबंधित चायनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है. पिछले एक सप्ताह से अब तक आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. इसके बावजूद प्रशासन आरोपितों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के मूड में नहीं दिख रहा है.
बता दें कि पहले से ही बाजारों में चायनीज मांझा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है, जिसे कोई भी दुकानदार नहीं बेच सकता. इसके बावजूद रुड़की और देहात क्षेत्र में चायनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.
पिछले एक सप्ताह में चायनीज मांझे से आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. इसी का फायदा उठाकर दुकानदार मोटा मुनाफा कमाकर चायनीज मांझा बेच रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः उत्तराखंडः उत्तरकाशी में जल प्रलय, 12 लोगों की मौत, 5 लापता
रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट निकिता खंडेलवाल ने बताया कि बाजारों में चायनीज मांझे की बिक्री होने की शिकायत के चलते छापेमारी कर भारी मात्रा में मांझा बरामद किया गया है. साथ ही दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने बताया कि अगर फिर भी जिन दुकानों में चायनीज मांझा बिक रहा है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही दुकानों को नोटिस भी जारी किया जाएगा.