रुड़की: निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. तमाम प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत की आजमाने को तैयार हैं. चुनावी सभाओं के साथ प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर कन्वेंशिंन भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रुड़की नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा ने एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के तमाम कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की.
इस दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में नगर की जनता वोट करने की अपील की गई. वहीं, रुड़की के अंबर तालाब इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी ने एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व राज्यमंत्री सजंय पालीवाल, हरिद्वार मेयर पति अशोक शर्मा समेत रुड़की निवर्तमान मेयर यशपाल राणा और कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: यहां 'मुर्दों' के बीच पढ़ाई और खाते-पीते हैं मासूम बच्चे
बता दें कि कांग्रेस ने निवर्तमान मेयर यशपाल राणा के भाई रिशु राणा को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन, कुछ कारणों से कांग्रेस ने श्रेष्ठा राणा की जगह यशपाल राणा के भाई को मैदान में उतारा है. निवर्तमान मेयर यशपाल राणा ने कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए नगर की जनता से अपील की है और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर आपसी सौहार्द को बनाए रखने में सहयोग करने को कहा है.