रुड़की: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं विधायक देशराज कर्णवाल ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर हमला बोलते हुए उन्हें सर्कस का शेर तक बता डाला और कहा कि जो भी उन्हें हंटर दिखता है वो उन्हीं को सलाम करते हैं. वहीं दोनों विधायक एक ही पार्टी से होने से बीजेपी संगठन के लिए भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
जहां एक ओर बीजेपी अपने को अनुशासित पार्टी कहती है वहीं उसी पार्टी के दोनों विधायक एक दूसरे पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं. जिससे साथ है कि पार्टी के अंदर विधायकों को अनुशासत्मक कार्रवाई का कोई डर नहीं है. वहीं झबरेड़ा विधायक कर्णवाल ने बोटक्लब स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर जमकार निशाना साधा और उन्हें सर्कस का शेर बताया. उन्होंने कहा कि जो भी उन्हें हंटर दिखता है वे उन्हीं को सलाम करते हैं.
झबरेड़ा विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने खानपुर विधायक के बारे में कहा कि वे कहीं के राजा नहीं हैं बल्कि उनके पुरखे अंग्रेजों के समय से ही सामन्त का कार्यभार संभालते आ रहे हैं. देशराज कर्णवाल ने आगे कहा कि कुंवर प्रणव सिंह अपने आपको चैंपियन बताते हैं वे किस खेल में चैंपियन हैं उसका प्रमाण पत्र दिखाएं. वे अपने आपको आईएफएस बताते हैं उसकी डिग्री तक भी चैंपियन के पास नहीं है. इसलिए उनकी ये बात भी झूठी है अगर वे आईएफएस हैं तो उसका भी प्रमाण मीडिया के सामने रखें.
उन्होंने कहा कि वे चैंपियन से ज्यादा पढ़े लिखे होने के बावजूद नामांकन पत्रों में सिर्फ ग्रेजुएट लिखते हैं. जबकि वे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से हिंदी में पत्रकारिता की डिग्री हासिल किए हुए हैं. कर्णवाल ने कहा कि वे जल्द ही कोर्ट की शरण लेंगे और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ ही समर्थकों के खिलाफ मानहानि का वाद दायर करेंगे.