रुड़की: स्टाम्प विक्रेता के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. स्टाम्प विक्रेता के बैंक खाते से चेक के द्वारा 10 हजार 800 रुपये की राशि निकाल ली गई है. पीड़ित स्टाम्प विक्रेता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रुड़की कचहरी में स्टाम्प बेचने वाले पंकज जैन का एक बैंक में करंट अकाउंट है. पंकज जैन के अनुसार उसके द्वारा रोजाना लाखों रुपये के स्टाम्प के रुपयों का लेनदेन होता है लेकिन दो दिन पहले उन्होंने बैंक अकाउंट के लिए 10 हजार 800 रुपये की क्रास चेक भरी थी, जोकि अकाउंट पे था. पंकज जैन का आरोप है कि पैसा उनके बैंक खाते में नहीं पहुंचा बल्कि बैंक ने उसका भुगतान किसी अज्ञात व्यक्ति को कर दिया.
पंकज ने बैंक में लगे चेक का भुगतान उसके खाते में नहीं पहुंचने की बात बैंककर्मियों को बताई तो बैंककर्मी दंग रह गए. बैंककर्मियों ने पंकज को बताया कि उनके चेक का भुगतान किया जा चुका है. जिसके बाद बैंककर्मियों ने पंकज को चलता कर दिया. जिसके बाद पंकज को मजबूरन पुलिस को जाना पड़ा. पंकज ने बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी की एक तहरीर दी है.
सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि उनको पंकज के द्वारा उनके कोतवाली क्षेत्र स्थित एक बैंक के खिलाफ तहरीर मिली है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.