ETV Bharat / city

रुड़की में पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर फरार हुआ कार चालक, मामला दर्ज - पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस चेकिंग के दौरान कार चालक से गाड़ी रुकवाने के प्रयास के दौरान कार चालक बैरिकेडिंग तोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बैरियर में फंसी नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

On stopping the car, the driver escaped by breaking the barricading
कार रोकने पर चालक बेरिकेडिंग तोड़कर फरार
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:16 PM IST

रुड़की: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुई है. इसी क्रम में रुड़की के नारसन बॉर्डर पर पुलिस टीम द्वारा एक कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ कार के नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी का पता कर लिया है. जिसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

इस संबंध में नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने कोतवाली मंगलौर में दी अपनी तहरीर में कहा है कि बीते दिन नारसन बॉर्डर पर तैनात सिपाही सचिन कुमार और हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार के द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान सुबह ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल व जवानों ने दिल्ली की तरफ से आ रही दिल्ली की नंबर प्लेट लगी कार को रोकने का प्रयास किया. इस पर कार चालक गाड़ी को रोकने के बजाय 2 से 3 बैरियर को तोड़ते हुए रुड़की की ओर तेजी से भाग निकला.

ये भी पढ़ें - बागेश्वर में पुलिस ने जब्त किए 100 टैबलेट, निर्वाचन आयोग को सौंपे

इस घटनाक्रम के दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट बैरियर में अटक गई, जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी स्वामी का पता किया तो गाड़ी नितिन चेतवाल पुत्र नरेश चेतवाल ज्वालापुरी की पाई गई. बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है. जांच के दौरान ही पिछले दिनों हरिद्वार पुलिस ने एक ही दिन में छह अलग-अलग कारों से नकदी और शराब बरामद की थी.

रुड़की: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुई है. इसी क्रम में रुड़की के नारसन बॉर्डर पर पुलिस टीम द्वारा एक कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ कार के नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी का पता कर लिया है. जिसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

इस संबंध में नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने कोतवाली मंगलौर में दी अपनी तहरीर में कहा है कि बीते दिन नारसन बॉर्डर पर तैनात सिपाही सचिन कुमार और हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार के द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान सुबह ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल व जवानों ने दिल्ली की तरफ से आ रही दिल्ली की नंबर प्लेट लगी कार को रोकने का प्रयास किया. इस पर कार चालक गाड़ी को रोकने के बजाय 2 से 3 बैरियर को तोड़ते हुए रुड़की की ओर तेजी से भाग निकला.

ये भी पढ़ें - बागेश्वर में पुलिस ने जब्त किए 100 टैबलेट, निर्वाचन आयोग को सौंपे

इस घटनाक्रम के दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट बैरियर में अटक गई, जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी स्वामी का पता किया तो गाड़ी नितिन चेतवाल पुत्र नरेश चेतवाल ज्वालापुरी की पाई गई. बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है. जांच के दौरान ही पिछले दिनों हरिद्वार पुलिस ने एक ही दिन में छह अलग-अलग कारों से नकदी और शराब बरामद की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.