रुड़की: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल रुड़की मेयर गौरव गोयल के कार्यकाल से खासे नाराज है. जिसके कारण मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल रुड़की मेयर गौरव गोयल से इतने नाराज हैं कि उन्होंने उन्हें नाकाबिल मेयर का दर्जा तक दे डाला.
दरअसल, दोनों के बीच नाराजगी का ये सिलसिला निगम बोर्ड की पहली बैठक से शुरू हुआ. जब मेयर और विधायक के बीच निर्माण कार्यों के बोर्ड पर नाम लिखवाने को लेकर गहमा गहमी हुई थी. यहां मामला छीना-झपटी तक पहुंच गया था.
पढ़ें- फर्श पर बैठाकर परोसा जा रहा था मिड डे मील, एसडीएम ने लगाई फटकार
विधायक देशराज कर्णवाल ने मेयर गौरव गोयल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जो बोर्ड बैठक बुलाई गई है, उसमें उन्होंने नियम के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा नए क्षेत्र के विकास लिए उन्होंने 23 प्रस्ताव रखे थे, जिन्हें गौरव गोयल ने खारिज कर दिया.
पढ़ें- दून बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर मनमोहन कंडवाल की हैट्रिक
विधायक देशराज ने कहा कि मेयर गौरव गोयल नगर निगम के पुराने क्षेत्र के साथ-साथ नए क्षेत्र में भी विकास कार्य करवाएं. इतना ही नहीं भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने उनकी कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़े करते हुए उन्हें नाकाबिल मेयर का दर्जा तक दे डाला.