ETV Bharat / city

लक्सर: JE, VDO और पूर्व प्रधान समेत 5 लोगों के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज - Laksar Adalat News Updates

लक्सर में एक जूनियर इंजीनियर, ग्राम विकास अधिकारी और पूर्व ग्राम प्रधान समेत 5 लोगों के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है. इन लोगों ने लक्सर के गांव में मनरेगा के कार्यों में धांधली करके सरकारी धन का गबन किया. अदालत के आदेश के बाद लक्सर कोतवाली में गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Laksar Adalat News
लक्सर गबन समाचार
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:08 AM IST

लक्सर: अकोढा कलां गांव की पूर्व ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी तथा अवर अभियंता समेत पांच लोगों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है. इन पर मनरेगा एवं विकास कार्यों में धांधली कर सरकारी धन का गबन किए जाने का आरोप था. मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

लक्सर क्षेत्र के अकोढा कला गांव निवासी एडवोकेट विकास पंवार ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने बताया था कि गांव की पूर्व ग्राम प्रधान आमना उसके पति सलीम अहमद तथा पुत्र सनम अहमद ने सरकारी धन का गबन किया है. इसमें ग्राम विकास अधिकारी विपिन पाटनी तथा अवर अभियंता सौरव श्रीवास्तव भी शामिल बताए गए.

ये था मामला: विकास पंवार ने आरोप लगाया था कि इन पांचों ने मिलकर गांव में कराए गये मनरेगा कार्यों में जमकर धांधली की. कूट रचना व हेराफेरी कर कागजों में विकास कार्यों को दर्शा दिया गया है. जबकि धरातल पर कार्य नहीं हुए हैं. आरोप है कि ग्राम प्रधान के पुत्र सनम अहमद द्वारा ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से कार्य किये जाते रहे.

ग्राम प्रधान मां के फर्जी हस्ताक्षर करता था बेटा: सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना में गड़बड़झाले का खुलासा हुआ. लेखन एक्सपर्ट से कराई गई जांच में ग्राम प्रधान के पुत्र के फर्जी हस्ताक्षर से कार्य किए जाने की पुष्टि हुई. आरोप है कि उक्त लोगों ने आपस में साठगांठ कर गांव में चार तालाबों की खुदाई, सुंदरीकरण आदि कार्यों में लाखों रुपये का घपला किया है.

अदालत ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश: मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा निवर्तमान ग्राम प्रधान आमना उनके पति सलीम अहमद, पुत्र सनम अहमद, ग्राम विकास अधिकारी विपिन पाटनी तथा अवर अभियंता सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए गए हैं. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लक्सर: अकोढा कलां गांव की पूर्व ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी तथा अवर अभियंता समेत पांच लोगों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है. इन पर मनरेगा एवं विकास कार्यों में धांधली कर सरकारी धन का गबन किए जाने का आरोप था. मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

लक्सर क्षेत्र के अकोढा कला गांव निवासी एडवोकेट विकास पंवार ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने बताया था कि गांव की पूर्व ग्राम प्रधान आमना उसके पति सलीम अहमद तथा पुत्र सनम अहमद ने सरकारी धन का गबन किया है. इसमें ग्राम विकास अधिकारी विपिन पाटनी तथा अवर अभियंता सौरव श्रीवास्तव भी शामिल बताए गए.

ये था मामला: विकास पंवार ने आरोप लगाया था कि इन पांचों ने मिलकर गांव में कराए गये मनरेगा कार्यों में जमकर धांधली की. कूट रचना व हेराफेरी कर कागजों में विकास कार्यों को दर्शा दिया गया है. जबकि धरातल पर कार्य नहीं हुए हैं. आरोप है कि ग्राम प्रधान के पुत्र सनम अहमद द्वारा ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से कार्य किये जाते रहे.

ग्राम प्रधान मां के फर्जी हस्ताक्षर करता था बेटा: सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना में गड़बड़झाले का खुलासा हुआ. लेखन एक्सपर्ट से कराई गई जांच में ग्राम प्रधान के पुत्र के फर्जी हस्ताक्षर से कार्य किए जाने की पुष्टि हुई. आरोप है कि उक्त लोगों ने आपस में साठगांठ कर गांव में चार तालाबों की खुदाई, सुंदरीकरण आदि कार्यों में लाखों रुपये का घपला किया है.

अदालत ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश: मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा निवर्तमान ग्राम प्रधान आमना उनके पति सलीम अहमद, पुत्र सनम अहमद, ग्राम विकास अधिकारी विपिन पाटनी तथा अवर अभियंता सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए गए हैं. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.