लक्सर: पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 1210 रुपए के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप से किए जा रहे कार्यों पर रोक लगाने के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली.
बता दें लक्सर पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती चली आ रही है. चाहे उसमें अवैध शराब कारोबारी हों या फिर अपराधी प्रवृत्ति के लोग. किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है. इसी क्रम में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी पुलिस चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी द्वारा मुखबिर की सूचना पर महाराजपुर खुर्द गांव के चौक से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा गया.
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1210 रुपये की नकदी और सट्टा खाई बाड़ी का पर्चा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मेमचंद पुत्र चूड़ा निवासी महाराजपुर खुर्द गांव बताया. पुलिस को कई दिन से इलाके में सट्टा खाई बाई की शिकायत मिल रही थी. सटीक सूचना पर पुलिस ने मोमचंद को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: देहरादून में नाम बदलकर यूनुस से अनु बना फरेबी, नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे कार्यों पर रोकथाम लगाने हेतु लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एक आरोपी को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है जिसको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.