रुड़की: शहर के अंबर तालाब मोहल्ले में विद्युत विभाग कर्मचारी के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने के कारण घर में रखे जरूरी कागजात और हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में शाहिद का मकान है. उनका बेटा जावेद विद्युत विभाग में कार्यरत है जो कि विभाग से सम्बंधित कुछ कागजात और अन्य सामान अपने घर मे पहली मंजिल पर बने कमरे में रखता है. बताया जा रहा है कि दोपहर के समय परिवार के सभी लोग घर के ग्राउंड फ्लोर पर बैठे थे. तभी अचानक घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई.
पढ़ें- 'गांधीगिरी' के रास्ते पर पूर्व सीएम हरीश रावत की विधायक बेटी, बापू की तस्वीर लेकर दिया थाने में धरना
वहीं, घर के आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब कमरे से धुंआ निकलते देखा तो इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को दी. जिसके बाद सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कुछ कागजात और घर में रखे सामान को क्षति पहुंची है.