रुड़की: जहां एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है, वहीं हरिद्वार जिले की तहसील भगवानपुर के चार हजार आबादी वाले छापुर शेर अफगानपुर गांव में वायरल बुखार के प्रकोप से 17 से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिसके चलते तहसील के आलाधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
भगवानपुर गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने में वायरल बुखार ने17 से 18 लोगों की जान ले ली. इस दौरान सरकार की ओर से गांव में कोई भी सुध लेने नहीं पहुंचा.
वहीं कुछ दिन पहले भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कैंप लगवाकर ग्रामीणों की जांच कराई थी. गांव की आबादी 4 हजार से अधिक है और जांच सिर्फ 306 लोगों की ही हुई.
यह भी पढ़ें: सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हाइड्रोलिक ट्रैक्टर-ट्रॉली, परिवहन विभाग सो रहा चैन की नींद
जिसमें 11 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन को नहीं दी और न ही दोबारा गांव की ओर मुड़कर देखा. बता दें कि ग्रमीणों ने वायलस से हो रही लगातार मौत की सूचना एसडीएम को दी. वहीं लोगों का कहना है कि एसडीएम द्वारा इस बात से इंकार किया जा रहा है.