ऋषिकेश: मुनि की रेती नगर पालिका डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर है. डेंगू से बचाव के लिए मुनि की रेती नगर पालिका प्रशासन हर गली मोहल्ले में सफाई का पूरा प्रयास कर रहा है. कूड़ा वाहन चालकों को पैम्फलेट बांट कर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. पालिका ने दो सेक्शन मशीन खरीदी हैं. इन मशीनों की मदद से खाली पड़े प्लॉट और अन्य स्थानों पर इकट्ठा पानी निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 17 जुलाई : भारतीय महिलाओं के लिए बेहद खास है आज का दिन
बरसात का मौसम शुरू होते ही अब डेंगू का डर सभी को सताने लगा है. यही कारण है कि नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला इलाके में खाली पड़े प्लॉट में पानी को इकट्ठा नहीं होने देना चाहता. दरअसल बारिश के कारण खाली भूमि पर पानी जमा हो जाता है. जिसमें डेंगू के मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ जाता है. इसके लिए नगर पालिका ने दो सेक्सन मशीन खरीदी हैं. ये मशीन इकट्ठे पानी को निकालने का कार्य करती हैं.
नगर पालिका द्वारा सभी को जागरूक करने के लिए पैम्फलेट बंटवाये जा रहे हैं. पूरे क्षेत्र में सफाई का अभियान जारी है. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लोग परेशान हैं. वहीं अब बारिश के सीजन में डेंगू के फैलने का खतरा है. जिसके चलते डेंगू से सुरक्षा के लिए पूरा मुनि की रेती नगर प्रशासन कोशिश कर रहा है.