ETV Bharat / city

वासु हत्याकांड: बड़ा खुलासा, रानीपोखरी चिल्ड्रेंस होम सोसायटी में होता था बच्चों का धर्मांतरण - vasu murder case

ऋषिकेश के रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रंस होम सोसायटी में हुए वासु हत्याकांड मामले में 3 सदस्य जांच टीम ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है.

वासु हत्याकांड मामला.
author img

By

Published : May 10, 2019, 10:01 AM IST

Updated : May 10, 2019, 3:56 PM IST

ऋषिकेश: रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रेन्स होम सोसायटी में हुए वासु हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है, जिसमें धर्मांतरण की भी बात सामने आई है. अब जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन कार्रवाई करेगा.

मामले में उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जांच समिति ने बच्चों के बयान के आधार पर जांच की. इस दौरान पता चला कि चिल्ड्रेन्स होम सोसायटी में बच्चों का धर्मांतरण कराया जाता है. बच्चे जब एडमिशन लेते हैं तो उनका धर्म कुछ और रहता है, जबकि इंटरमीडियट पास करते-करते बच्चे दूसरे धर्म का अनुसरण करने लगते हैं.

धर्मांतरण की बात आई सामने.

स्कूल परिसर में बना कब्रिस्तान भी अवैध
जांच टीम ने पाया कि स्कूल परिसर में जो कब्रिस्तान बना हुआ है, वो भी अवैध है. स्कूल ने जिलाधिकारी से कब्रिस्तान बनाने की अनुमति नहीं ली है. इसके साथ ही कब्रिस्तान किसी भी अभिलेख में दर्ज नहीं है.

घटना के दिन गायब थे अधिकारी
वहीं, उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि सोसायटी की पूरी बारीकी से जांच करने के बाद कई खामियां पाई गई हैं. इसमें वासु यादव की जिस दिन हत्या हुई थी उस दिन छात्रावास में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. वहीं जिस दिन तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही थी, उस दिन वहां पर मौजूद किसी भी कर्मचारी के पास नियुक्ति पत्र नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं को जांच रिपोर्ट में दर्शाया गया है. अब शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

वासु हत्याकांड मामला.

जांच कमेटी में तीन अधिकारी शामिल
बता दें कि बीते 10 मार्च को रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रेंस होम सोसाइटी में 12 वर्षीय छात्र वासु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी, जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैनली, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट और उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल शामिल हैं.

ऋषिकेश: रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रेन्स होम सोसायटी में हुए वासु हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है, जिसमें धर्मांतरण की भी बात सामने आई है. अब जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन कार्रवाई करेगा.

मामले में उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जांच समिति ने बच्चों के बयान के आधार पर जांच की. इस दौरान पता चला कि चिल्ड्रेन्स होम सोसायटी में बच्चों का धर्मांतरण कराया जाता है. बच्चे जब एडमिशन लेते हैं तो उनका धर्म कुछ और रहता है, जबकि इंटरमीडियट पास करते-करते बच्चे दूसरे धर्म का अनुसरण करने लगते हैं.

धर्मांतरण की बात आई सामने.

स्कूल परिसर में बना कब्रिस्तान भी अवैध
जांच टीम ने पाया कि स्कूल परिसर में जो कब्रिस्तान बना हुआ है, वो भी अवैध है. स्कूल ने जिलाधिकारी से कब्रिस्तान बनाने की अनुमति नहीं ली है. इसके साथ ही कब्रिस्तान किसी भी अभिलेख में दर्ज नहीं है.

घटना के दिन गायब थे अधिकारी
वहीं, उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि सोसायटी की पूरी बारीकी से जांच करने के बाद कई खामियां पाई गई हैं. इसमें वासु यादव की जिस दिन हत्या हुई थी उस दिन छात्रावास में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. वहीं जिस दिन तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही थी, उस दिन वहां पर मौजूद किसी भी कर्मचारी के पास नियुक्ति पत्र नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं को जांच रिपोर्ट में दर्शाया गया है. अब शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

वासु हत्याकांड मामला.

जांच कमेटी में तीन अधिकारी शामिल
बता दें कि बीते 10 मार्च को रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रेंस होम सोसाइटी में 12 वर्षीय छात्र वासु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी, जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैनली, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट और उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल शामिल हैं.

Intro:FEED SEND ON LU
Exclusive
ऋषिकेश-- बीते 10 मार्च को रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रंस होम सोसाइटी के हॉस्टल में हुए नाबालिग छात्र वासु हत्याकांड मामले में जिला अधिकारी के द्वारा गठित 3 सदस्य टीम ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है, उप जिला अधिकारी ने बताया की जांच के दौरान सोसाइटी में कई खामियां पाई गई हैं,जो रिपोर्ट में दरसाई गई है।


Body:वी/ओ-- रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रंस होम सोसाइटी में हुए 12 वर्षीय छात्र वासु हत्याकांड मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा 3 सदस्य जांच टीम गठित कर की थी जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून आशारानी पैनली जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट और उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेम लाल शामिल थे सभी 3 सदस्यों ने सोसायटी की पूरी जांच करने के बाद अपनी अपनी रिपोर्ट अपने स्तर पर बना कर शासन को प्रेषित की तीनों अधिकारियों ने पाया की जितनी भूमि पर स्कूल और छात्रावास और कब्रिस्तान बनाया गया है वह भी नियम के अनुसार नहीं है इसके साथ ही सोसाइटी में कई तरह की खामियां पाई जिनका जिक्र जांच रिपोर्ट में की गई है।


Conclusion:वी/ओ-- उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेम लाल ने बताया कि सोसायटी की पूरी बारीकी से जांच करने के बाद कई खामियां पाई गई हैं मुख्यतः इसमें वासु यादव के जिस दिन हत्या हुई थी उस दिन छात्रावास में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था जो कि एक घोर लापरवाही थी इसके साथ ही स्कूल और छात्रावास के पास ही बना कब्रिस्तान भी अवैध है कब्रिस्तान किसी भी अभिलेख में दर्ज नहीं है वहीं इसके अलावा जिस दिन जांच टी मामले की जांच कर रही थी तो वहां पर मौजूद किसी भी कर्मचारी के पास नियुक्ति पत्र नहीं मिला जो कि गंभीर मामला है वहीं उपजिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सोसायटी के भीतर धर्मांतरण का मामला भी सामने निकल कर आया है उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं को जांच रिपोर्ट में दर्शाई गई है और रिपोर्ट को शासन को भेज दी गई है अब कार्यवाही शासन स्तर पर होनी है।

बाईट--प्रेमलाल(उपजिलाधिकारी ऋषिकेश)
Last Updated : May 10, 2019, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.