ETV Bharat / city

ऋषिकेश में पुलिसकर्मी की कार का शीशा तोड़कर चोरी, नकदी और आईडी कार्ड उड़ाया - चोरों के निशाने पर पुलिस

ऋषिकेश में पुलिसकर्मी की कार से चोरी हुई है. पुलिसकर्मी की कार घर के बाहर खड़ी थी. अज्ञात चोर ने कार का शीशा तोड़कर 9 हजार की नकदी और सिपाही का आईकार्ड चुरा लिया.

rishikesh theft news
ऋषिकेश चोरी समाचार
author img

By

Published : May 13, 2022, 8:53 AM IST

ऋषिकेश: शहर में एक पुलिसकर्मी की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और दस्तावेजों से भरा बैग उड़ा लिया. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञातों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं. हालांकि, अभीतक मामले में पुलिस ने लिखित शिकायत नहीं होने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

जानकारी के मुताबिक नरेंद्रनगर कोतवाली में तैनात सुधीर कुमार इंदिरानगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं. अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर बैग साफ कर दिया. सुशील ने बताया कि बैग में करीब नौ हजार रुपए की नकदी और पुलिस का आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज थे. इसकी मौखिक शिकायत पुलिस को दी गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: वेज पिज्‍जा के बदले कर दी नानवेज की डिलीवरी, अब डोमिनोज देगा 9 लाख से ज्यादा का हर्जाना

स्थानीय पार्षद जगत नेगी ने बताया कि क्षेत्र में नशेड़ी और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर अक्सर पुलिस से शिकायत की जाती है. उन्होंने फिर पुलिस से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि इस बाबत शिकायत मिली है. पुलिस मामले में अज्ञात चोरों की पहचान की कोशिश में लगी है. लिखित तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: शहर में एक पुलिसकर्मी की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और दस्तावेजों से भरा बैग उड़ा लिया. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञातों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं. हालांकि, अभीतक मामले में पुलिस ने लिखित शिकायत नहीं होने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

जानकारी के मुताबिक नरेंद्रनगर कोतवाली में तैनात सुधीर कुमार इंदिरानगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं. अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर बैग साफ कर दिया. सुशील ने बताया कि बैग में करीब नौ हजार रुपए की नकदी और पुलिस का आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज थे. इसकी मौखिक शिकायत पुलिस को दी गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: वेज पिज्‍जा के बदले कर दी नानवेज की डिलीवरी, अब डोमिनोज देगा 9 लाख से ज्यादा का हर्जाना

स्थानीय पार्षद जगत नेगी ने बताया कि क्षेत्र में नशेड़ी और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर अक्सर पुलिस से शिकायत की जाती है. उन्होंने फिर पुलिस से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि इस बाबत शिकायत मिली है. पुलिस मामले में अज्ञात चोरों की पहचान की कोशिश में लगी है. लिखित तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.