ऋषिकेश: हरिद्वार से ऋषिकेश आते समय चीला बैराज मार्ग पर बीन नदी के बहाव में आधी रात को एक कार फंस गई. कार नदी में फंसी तो उसमें सवार तीन युवकों की जान हलक में अटक गई. दूर-दूर तक सन्नाटा और कोई भी मदद के लिए दिखाई नहीं देने पर सूझबूझ का परिचय देते हुए कार चालक ने आपदा कंट्रोल रूम को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई.
गनीमत रही कि पानी के बहाव में कार पलटी नहीं. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. एसडीआरएफ की टीम ने आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचकर कार को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला. कार सवार युवकों को भी सकुशल अपने गंतव्य की ओर रवाना किया.
SDRF के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीती रात 12:45 बजे आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चीला बैराज मार्ग पर बीन नदी के पानी में हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही एक कार फंस गई है. कार में तीन युवक सवार हैं. सूचना मिलते ही जनपद टिहरी गढ़वाल के ढालवाला क्षेत्र में मौजूद एसडीआरएफ की टीम बचाव उपकरणों के साथ बीन नदी की ओर रवाना हो गई. आधे घंटे से भी कम समय में एसडीआरएफ की टीम बीन नदी में कार सवार युवकों की मदद के लिए पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने पहले कार में सवार युवकों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद कार को भी रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: पानी से भर गईं हल्द्वानी की सड़कें, MLA सुमित हृदयेश ने छाता लेकर किया प्रदर्शन
एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कार में सवार युवकों की पहचान मनीष ज़ख्मोला निवासी ऋषिकेश, विकास उनियाल और सूरत सिंह निवासी नोएडा के रूप में हुई है. बताया गया कि तीनों दोस्त हैं.