ETV Bharat / city

ऋषिकेश: बाहरी राज्यों से लौट रहे युवकों की करवाई गई स्क्रीनिंग

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 7:36 PM IST

देश में कोरोना वायरस के जारी की गई एडवाइडरी और खतरे को देखते हुए जगह-जगह पर होटल, मॉल, दुकानें बंद कर दी गई हैं. जिसके कारण ये युवा वापस अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. रविवार को ऋषिकेश पहुंचे ऐसे ही कुछ युवाओं की एम्स में स्क्रीनिंग करवाई गई. जिसके बाद इन युवाओं को आगे जाने की इजाजत दी गई.

screening-of-youth-returning-from-outside-states-in-rishikesh-aiims
युवकों की करवाई गई स्क्रीनिंग

ऋषिकेश: देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने वाले कुछ युवा 'जनता कर्फ्यू' के दिन ऋषिकेश पहुंचे. जहां कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इन सभी युवाओं को एम्स में स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया. जहां स्क्रीनिंग के बाद इन युवाओं को घर जाने की इजाजत दे दी गई. ये सभी युवा कोरोना के कारण बीते कुछ समय से अपने-अपने होटलों में बंद थे.

युवकों की करवाई गई स्क्रीनिंग

उत्तराखंड के टिहरी , घनसाली, पौड़ी , श्रीनगर जैसे कई पहाड़ी क्षेत्रों के युवा अपनी आजीविका के लिए बाहरी राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं. देश में कोरोना वायरस के जारी की गई एडवाइडरी और खतरे को देखते हुए जगह-जगह पर होटल, मॉल, दुकानें बंद कर दी गई हैं. जिसके कारण ये युवा वापस अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. रविवार को ऋषिकेश पहुंचे ऐसे ही कुछ युवाओं की एम्स में स्क्रीनिंग करवाई गई. जिसके बाद इन युवाओं को आगे जाने की इजाजत दी गई.

पढ़ें- कोरोना वायरस: तैयारियों के लेकर स्वास्थ्य विभाग की मॉक ड्रिल, चिकित्सकों में मचा हड़कंप

ये सभी युवा ऋषिकेश बस स्टैंड में गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे. 'जनता कर्फ्यू' होने के कारण इन्हें पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए कोई सेवा नहीं मिली. जिसके कारण इन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने यहां पहुंचे युवाओं से पूछताछ की. जिसमें पाया गया कि राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले युवकों की किसी भी तरह की स्क्रीनिंग नहीं हुई. जिसके बाद इन्हें एम्स ले जाया गया.

पढ़ें- शाम पांच बजते ही लोगों ने ताली और थाली बजाकर किया थैंक्यू

जहां परीक्षण करवा कर इनके लिए परिवहन विभाग ने दो वाहनों की व्यवस्था की गई, तब जाकर ये लोग अपने गंतव्य की ओर लौटे.

ऋषिकेश: देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने वाले कुछ युवा 'जनता कर्फ्यू' के दिन ऋषिकेश पहुंचे. जहां कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इन सभी युवाओं को एम्स में स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया. जहां स्क्रीनिंग के बाद इन युवाओं को घर जाने की इजाजत दे दी गई. ये सभी युवा कोरोना के कारण बीते कुछ समय से अपने-अपने होटलों में बंद थे.

युवकों की करवाई गई स्क्रीनिंग

उत्तराखंड के टिहरी , घनसाली, पौड़ी , श्रीनगर जैसे कई पहाड़ी क्षेत्रों के युवा अपनी आजीविका के लिए बाहरी राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं. देश में कोरोना वायरस के जारी की गई एडवाइडरी और खतरे को देखते हुए जगह-जगह पर होटल, मॉल, दुकानें बंद कर दी गई हैं. जिसके कारण ये युवा वापस अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. रविवार को ऋषिकेश पहुंचे ऐसे ही कुछ युवाओं की एम्स में स्क्रीनिंग करवाई गई. जिसके बाद इन युवाओं को आगे जाने की इजाजत दी गई.

पढ़ें- कोरोना वायरस: तैयारियों के लेकर स्वास्थ्य विभाग की मॉक ड्रिल, चिकित्सकों में मचा हड़कंप

ये सभी युवा ऋषिकेश बस स्टैंड में गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे. 'जनता कर्फ्यू' होने के कारण इन्हें पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए कोई सेवा नहीं मिली. जिसके कारण इन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने यहां पहुंचे युवाओं से पूछताछ की. जिसमें पाया गया कि राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले युवकों की किसी भी तरह की स्क्रीनिंग नहीं हुई. जिसके बाद इन्हें एम्स ले जाया गया.

पढ़ें- शाम पांच बजते ही लोगों ने ताली और थाली बजाकर किया थैंक्यू

जहां परीक्षण करवा कर इनके लिए परिवहन विभाग ने दो वाहनों की व्यवस्था की गई, तब जाकर ये लोग अपने गंतव्य की ओर लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.