ETV Bharat / city

आजादी के परवानों की रणनीति भूमि रही थी तीर्थनगरी, भेष बदलकर आश्रमों में रहते थे 'आजाद' - Independence meetings in Rishikesh

आज ऋषिकेश को तीर्थनगरी के नाम से पहचाना जाता है लेकिन आजादी की लड़ाई के दौरान ये भूमि देश के दीवानों की योजना भूमि होती थी. यहां के कई संतों ने आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भी कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की निशानी तीर्थनगरी में मौजूद है.

Indepeआजादी के परवानों की रणनीति भूमि रही थी तीर्थनगरीndence
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 5:59 AM IST


ऋषिकेश: आजादी की लड़ाई में ऋषिकेश की अहम भूमिका रही है. यहां पर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित कई वीरों ने आजादी की योजनाएं बनाई थी. आजादी की लड़ाई के दौरान देश के दीवाने ऋषिकेश के मठ मंदिरों में भेष बदलकर छुपते थे, जो कि आज भी स्वतंत्रता सेनानियों को याद है. यही कारण है कि यहां के आश्रमों और धर्मशालाओं का आजादी की लड़ाई में मिला सहयोग वे आज भी नहीं भूलते. देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

आजादी के परवानों की रणनीति भूमि रही थी तीर्थनगरी


आज ऋषिकेश को तीर्थनगरी के नाम से पहचाना जाता है लेकिन आजादी की लड़ाई के दौरान ये भूमि देश के दीवानों की योजना भूमि होती थी. यहां के कई संतों ने आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भी कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की निशानी तीर्थनगरी में मौजूद है. जो आने वाली पीढ़ियों को देश प्रेम की भावना से रुबरु करवा रही है.

पढ़ें-पत्नी से झगड़े के बाद फैलाई स्टेशन पर बम होने की अफवाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धनेश शास्त्री के पुत्र संजय शास्त्री बताते हैं कि उनके पिता आजादी की लड़ाई को लेकर अनेक कहानियां उन्हें सुनाते थे. उन्होंने कहा कि आजादी के दौरान भारत मां के वीरों ने अग्रेजों की कई यातनाएं सही. अंग्रेज उन्हें जेल में बंद कर जूते की नोंक पर बिठाकर रखते थे. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में रहते हुए उनके पिता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का एक बहुत बड़ा सम्मेलन कराया था. जिसमें 500 से 600 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऋषिकेश पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनके पिता को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है.

पढ़ें-प्रदेश में पुलों के निर्माण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र हुए सख्त, 2022 तक काम पूरा करने के आदेश

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुकुम चंद्र शर्मा के पोते पंकज शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि उनके दादा ने उनसे कई ऐसी बातों का जिक्र किया जो कि कम ही लोगों को पता है. पंकज ने बताया कि उनके दादाजी हुकुमचंद शर्मा के बारे में उनके पिता उन्हें काफी कुछ बताया करते थे. उन्होंने बताया कि आजादी की लड़ाई के समय नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऋषिकेश आए थे.

पढ़ें-प्रदेश में पुलों के निर्माण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र हुए सख्त, 2022 तक काम पूरा करने के आदेश

इस दौरान वे केवलानंद आश्रम में रहे. वे बतातें हैं कि गुमनामी के बाद नेताजी सुभाष चंद बोस ने अपना काफी समय इसी आश्रम में बिताया. उन्होंने बताया कि यहां आने के बाद न केवल बोस ने बल्कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित कई लोगों ने यहां कई योजनाएं बनाई थी. केवलानंद आश्रम के संस्थापक स्वामी केवल आनंद भी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और आजाद हिंद फौज के सिपाही थे.

पकंज ने बताया कि तीर्थ नगरी की कई सड़कों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में चौक चौराहों के नाम आजादी के वीरों के नाम पर ही रखे गयें हैं. ऋषिकेश के रहने वाले 15 ऐसे वीर रहे हैं जिन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी. आजादी के बाद यहां के वीरों की वीरता से प्रभावित होकर कई लोग आ चुके हैं. जिनमें देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं.

पढ़ें-देवभूमि के इस मंदिर से शुरू हुई शिवलिंग की पूजा, महादेव की रही है तपोभूमि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व संत स्वामी केवलानंद के शिष्य संत आलोक आनंद ने बताया कि ऋषिकेश के मुनि की रेती स्थित खाराश्रोत का नाम नमक इस लिए पड़ा क्योंकि यहां पर 1929-30 में नमक सत्याग्रह किया गया था. जिसमें देहरादून से 400 लोग जेल गए. जिनमें ऋषिकेश के 70 सन्त शामिल थे. इनमें पंजाब से आए स्वामी केवलानंद, स्वामी सदानंद, उड़ीसा से आए बाबा रामदास, स्वामी आनंदिगिरी व गुजरात से आए ब्रह्मचारी हरिजीवन प्रमुख थे.

पढ़ें-देवभूमि के इस मंदिर में यमराज ने की थी महादेव की कठोर तपस्या, सावन में लगा रहता है भक्तों का तांता
नमक सत्याग्रह के समय खारास्त्रोत में नमक बनाया जाता था. टिहरी के प्रजामंडल में यहां के नागरिकों ने योगदान दिया था. सरदार भगतसिंह के शहीद होने पर केवलानंद आश्रम में उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रीमद्भागवत सप्ताह आयोजित किया गया था. यहां उनके सभी संस्कार किए गए. नगर के अधिकतर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1930 के नमक आंदोलन में जेल गए. भोगपुर, डांडी, रानीपोखरी, श्यामपुर आदि स्थानों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऋषिकेश आकर अपनी गतिविधियां चलाते थे. इनमें बड़कोट के गणेशदत्त सकलानी, डांडी के प्यारेलाल, लक्ष्मीप्रसाद व पंडित खेमचंद के नाम प्रमुख हैं.

पढ़ें-प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
साल 1925 में जब महात्मा गांधी अल्मोड़ा आए तो ऋषिकेश से स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी से मिलने अल्मोड़ा पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने गांधी जी को ऋषिकेश आने का न्योता दिया. हालांकि समय न होने के कारण वे यहां नहीं आ पाये थे लेकिन उन्होंने अपना हस्ताक्षर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दिया जो आज भी गांधी स्तम्भ त्रिवेणी घाट में लगा हुआ है.

पढ़ें-चमोली में अभी नहीं टली आफत, कई दुकानों पर मंडरा रहा खतरा

आजादी की लड़ाई लड़ने वाले 15 लोग तीर्थनगरी ऋषिकेश के थे. आज नगर निगम प्रांगण में सभी वीरों के नाम का स्तम्भ लगाये गये हैं,आजादी की लड़ाई में ऋषिकेश के लोगों की भूमिका को देखते हुए 1955 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और 1 अक्टूबर 1960 को प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ऋषिकेश आए थे.


ऋषिकेश: आजादी की लड़ाई में ऋषिकेश की अहम भूमिका रही है. यहां पर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित कई वीरों ने आजादी की योजनाएं बनाई थी. आजादी की लड़ाई के दौरान देश के दीवाने ऋषिकेश के मठ मंदिरों में भेष बदलकर छुपते थे, जो कि आज भी स्वतंत्रता सेनानियों को याद है. यही कारण है कि यहां के आश्रमों और धर्मशालाओं का आजादी की लड़ाई में मिला सहयोग वे आज भी नहीं भूलते. देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

आजादी के परवानों की रणनीति भूमि रही थी तीर्थनगरी


आज ऋषिकेश को तीर्थनगरी के नाम से पहचाना जाता है लेकिन आजादी की लड़ाई के दौरान ये भूमि देश के दीवानों की योजना भूमि होती थी. यहां के कई संतों ने आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भी कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की निशानी तीर्थनगरी में मौजूद है. जो आने वाली पीढ़ियों को देश प्रेम की भावना से रुबरु करवा रही है.

पढ़ें-पत्नी से झगड़े के बाद फैलाई स्टेशन पर बम होने की अफवाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धनेश शास्त्री के पुत्र संजय शास्त्री बताते हैं कि उनके पिता आजादी की लड़ाई को लेकर अनेक कहानियां उन्हें सुनाते थे. उन्होंने कहा कि आजादी के दौरान भारत मां के वीरों ने अग्रेजों की कई यातनाएं सही. अंग्रेज उन्हें जेल में बंद कर जूते की नोंक पर बिठाकर रखते थे. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में रहते हुए उनके पिता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का एक बहुत बड़ा सम्मेलन कराया था. जिसमें 500 से 600 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऋषिकेश पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनके पिता को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है.

पढ़ें-प्रदेश में पुलों के निर्माण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र हुए सख्त, 2022 तक काम पूरा करने के आदेश

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुकुम चंद्र शर्मा के पोते पंकज शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि उनके दादा ने उनसे कई ऐसी बातों का जिक्र किया जो कि कम ही लोगों को पता है. पंकज ने बताया कि उनके दादाजी हुकुमचंद शर्मा के बारे में उनके पिता उन्हें काफी कुछ बताया करते थे. उन्होंने बताया कि आजादी की लड़ाई के समय नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऋषिकेश आए थे.

पढ़ें-प्रदेश में पुलों के निर्माण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र हुए सख्त, 2022 तक काम पूरा करने के आदेश

इस दौरान वे केवलानंद आश्रम में रहे. वे बतातें हैं कि गुमनामी के बाद नेताजी सुभाष चंद बोस ने अपना काफी समय इसी आश्रम में बिताया. उन्होंने बताया कि यहां आने के बाद न केवल बोस ने बल्कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित कई लोगों ने यहां कई योजनाएं बनाई थी. केवलानंद आश्रम के संस्थापक स्वामी केवल आनंद भी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और आजाद हिंद फौज के सिपाही थे.

पकंज ने बताया कि तीर्थ नगरी की कई सड़कों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में चौक चौराहों के नाम आजादी के वीरों के नाम पर ही रखे गयें हैं. ऋषिकेश के रहने वाले 15 ऐसे वीर रहे हैं जिन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी. आजादी के बाद यहां के वीरों की वीरता से प्रभावित होकर कई लोग आ चुके हैं. जिनमें देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं.

पढ़ें-देवभूमि के इस मंदिर से शुरू हुई शिवलिंग की पूजा, महादेव की रही है तपोभूमि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व संत स्वामी केवलानंद के शिष्य संत आलोक आनंद ने बताया कि ऋषिकेश के मुनि की रेती स्थित खाराश्रोत का नाम नमक इस लिए पड़ा क्योंकि यहां पर 1929-30 में नमक सत्याग्रह किया गया था. जिसमें देहरादून से 400 लोग जेल गए. जिनमें ऋषिकेश के 70 सन्त शामिल थे. इनमें पंजाब से आए स्वामी केवलानंद, स्वामी सदानंद, उड़ीसा से आए बाबा रामदास, स्वामी आनंदिगिरी व गुजरात से आए ब्रह्मचारी हरिजीवन प्रमुख थे.

पढ़ें-देवभूमि के इस मंदिर में यमराज ने की थी महादेव की कठोर तपस्या, सावन में लगा रहता है भक्तों का तांता
नमक सत्याग्रह के समय खारास्त्रोत में नमक बनाया जाता था. टिहरी के प्रजामंडल में यहां के नागरिकों ने योगदान दिया था. सरदार भगतसिंह के शहीद होने पर केवलानंद आश्रम में उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रीमद्भागवत सप्ताह आयोजित किया गया था. यहां उनके सभी संस्कार किए गए. नगर के अधिकतर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1930 के नमक आंदोलन में जेल गए. भोगपुर, डांडी, रानीपोखरी, श्यामपुर आदि स्थानों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऋषिकेश आकर अपनी गतिविधियां चलाते थे. इनमें बड़कोट के गणेशदत्त सकलानी, डांडी के प्यारेलाल, लक्ष्मीप्रसाद व पंडित खेमचंद के नाम प्रमुख हैं.

पढ़ें-प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
साल 1925 में जब महात्मा गांधी अल्मोड़ा आए तो ऋषिकेश से स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी से मिलने अल्मोड़ा पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने गांधी जी को ऋषिकेश आने का न्योता दिया. हालांकि समय न होने के कारण वे यहां नहीं आ पाये थे लेकिन उन्होंने अपना हस्ताक्षर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दिया जो आज भी गांधी स्तम्भ त्रिवेणी घाट में लगा हुआ है.

पढ़ें-चमोली में अभी नहीं टली आफत, कई दुकानों पर मंडरा रहा खतरा

आजादी की लड़ाई लड़ने वाले 15 लोग तीर्थनगरी ऋषिकेश के थे. आज नगर निगम प्रांगण में सभी वीरों के नाम का स्तम्भ लगाये गये हैं,आजादी की लड़ाई में ऋषिकेश के लोगों की भूमिका को देखते हुए 1955 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और 1 अक्टूबर 1960 को प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ऋषिकेश आए थे.

Intro:SPECIAL
Feed send on LU

ऋषिकेश--आजादी की लड़ाई में ऋषिकेश की अहम भूमिका रही है यहां पर भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित कई आजादी के वीरों ने आकर योजनाएं बनाई है,आजादी की लड़ाई लड़ी जाने के दौरान ऋषिकेश के मठ मंदिरों में भेष बदलकर छुपना स्वतंत्रता सेनानियों को आज भी याद है,यही कारण है कि आश्रमों और धर्मशालाओं का आजादी की लड़ाई में मिला सहयोग वे आज भी नहीं भूलते देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट--


Body:वी/ओ--ऋषिकेश की पहचान आज तीर्थनगरी के रूप में होती है, लेकिन आजादी की लड़ाई में संतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,तीर्थनगरी मानी जाने वाली ऋषिकेश का आजादी की लड़ाई में भी योगदान रहा है,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की निशानी आज भी तीर्थनगरी में मौजूद है जो आने वाली पीढ़ियों को देश प्रेम की भावना पढ़ा रही है, आजादी की लड़ाई में ऋषिकेश के संतों और आश्रमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है,ऋषिकेश के कई आश्रमों में आजादी के दौरान गुपचुत ढंग से बैठकें की जाती थीं,


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धनेश शास्त्री के पुत्र संजय शास्त्री बताते हैं कि उनके पिता आजादी की लड़ाई को लेकर अनेकों अनेक कहानियां उनको सुनाते थे उनका कहना था कि आजादी की लड़ाई लड़ते समय आजादी के वीरों ने अंग्रेजों की कई यात्राएं सही है अंग्रेज उनको जेल में बंद कर जूते की नोक पर बिठाकर रखते थे उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में रहते हुए उनके पिता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का एक बहुत बड़ा सम्मेलन कराया था जिसमें 500 से 600 संता संग्राम सेनानी ऋषिकेश पहुंचे थे उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष के रूप में उनके पिता को जाना जाता है।



स्वतंत्र संग्राम सेनानी हुकुम चंद्र शर्मा के पोते पंकज शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कई सारी ऐसी बातों का जिक्र किया जो आज भी बहुत कम लोगों को ही पता है पंकज शर्मा ने बताया कि उनके दादाजी हुकुमचंद शर्मा के बारे में उनके पिता काफी कुछ बताया करते थे जैसे कि आजादी से पहले जिस समय एक बहुत बड़ी जंग इस देश में अंग्रेजो के खिलाफ छेड़ी हुई थी उस समय नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऋषिकेश आए थे यहां आने के बाद उन्होंने केवल आनंद आश्रम में योजनाएं बनाई थी केवल आनंद आश्रम के संस्थापक स्वामी केवल आनंद भी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और वे आजाद हिंद फौज के सिपाही थे उन्होंने बताया कि आज ऋषिकेश को तीर्थ नगरी के साथ साथ आजादी के वीरों की नगरी भी मानी जाती है यही कारण है कि ऋषिकेश की कई सड़कों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखा गया है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद यहां के वीरों की वीरता से प्रभावित होकर कई लोग आ चुके हैं जिनमें देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी शामिल है, ऋषिकेश में चौक चौराहों के नाम आजादी के वीरों के नाम पर ही रखा गया है ऋषिकेश के रहने वाले 15 ऐसे वीर रहे हैं जिन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है।



ऋषिकेश में रहते हुए संत केवलानंद ने आजादी की लड़ाई संत के भेष में लड़ी उनके द्वारा ऋषिकेश में एक आश्रम बनाया गया जो गंगा के किनारे जंगलों के बीच हुआ करता था हालांकि आज आस पास काफी आबादी बस चुकी है स्वामी केवलानंद आजाद हिंद फौज के सिपाही भी थे बताया जाता है गुमनामी के बाद नेताजी सुभाष चंद बोष ने अपना काफी समय इसी आश्रम में बिताया साथ ही इसी आश्रम में भगत सिंह,सुबाष चंद्र बोष,चंद्र शेखर आजाद सहित कई क्रांतिकारी यहां आकर अंग्रेजों से लड़ने की योजना बना कर निकलते थे,साथ ही कई बार अंग्रेजों से छुपने के लिए इस आश्रम का सहारा लिया करते थे।


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व संत स्वामी केवलानंद के शिष्य संत आलोक आनंद ने बताया कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले वीरों की इस धरती से गहरा नाता रहा है साथ ही उन्होंने बताया की ऋषिकेश के मुनिकिरेती स्थित खाराश्रोत का नाम नमक इस लिए पड़ा क्योंकि यहां पर 1929-30 में नमक सत्याग्रह किया था जिसमें देहरादून क्षेत्र से 400 लोग जेल गए जिनमें ऋषिकेश के 70 सन्त थे, इनमें पंजाब से आए स्वामी केवलानंद, स्वामी सदानंद, उड़ीसा से आए बाबा रामदास, स्वामी आनंदिगिरी व गुजरात से आए ब्रह्मचारी हरिजीवन प्रमुख थे, नमक सत्याग्रह के समय खारास्त्रोत में नमक बनाया जाता था तथा थैलियों में भरा जाता था, टिहरी के प्रजामंडल में यहां के नागरिकों ने योगदान दिया, सरदार भगतसिंह के शहीद होने पर भरत मंदिर के नीचे ढलान पर स्थित आश्रम केवलानंद में उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रीमद्भागवत सप्ताह आयोजित किया गया और सभी संस्कार यहीं किए गए, नगर के अधिकतर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1930 के नमक आंदोलन में जेल गए,भोगपुर, डांडी, रानीपोखरी, श्यामपुर आदि स्थानों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऋषिकेश आकर अपनी गतिविधियां चलाते थे, इनमें बड़कोट के गणेशदत्त सकलानी, डांडी के प्यारेलाल, लक्ष्मीप्रसाद व पंडित खेमचंद के नाम प्रमुख हैं।



वर्ष 1925 में जब महात्मा गांधी अल्मोड़ा आए तो ऋषिकेश से स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी से मिलने अल्मोड़ा पहुंचे और उन्हे ऋषिकेश आने का न्योता दिया, समय की उपलब्धता न होने के कारण वे ऋषिकेश तो नहीं आए लेकिन उन्होंने अपना हस्ताक्षर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दिया जो आज भी गांधी स्तम्भ त्रिवेणी घाट में लगा हुआ है, इसके नीचे बैठ कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी के दौरान कई आंदोलनों में भाग लिया।


देश की आजादी के लिये लड़ने वाले 15 लोग तीर्थनगरी ऋषिकेश के थे आज नगर निगम प्रांगण में सभी वीरों के नाम का स्तम्भ लगाया गया है,आजादी की लड़ाई में ऋषिकेश के लोगों की भूमिका को देखते हुए 1955 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और 1 अक्टूबर 1960 को प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ऋषिकेश आए थे,





Conclusion:वी/ओ--कुंज बिहारी चेला चेतराम जयप्रकाश शर्मा देवी दत्त तिवारी देवकी नंदन गुप्ता धनेश शास्त्री ब्रह्मचारी हरी जीवन बाबूलाल वर्मा बाबा सदानंद बलदेव गिरी गोस्वामी भगवानदास मुल्तानी माधवराम डोभाल शांतिप्रपन्न शर्मा शिवरतन शर्मा स्वामी केवलानंद।


बाईट--संजय शास्त्री(धनेश शास्त्री के पुत्र)
बाईट--स्वामी अलोकनन्द(स्वामी केवलानंद के शिष्य)
बाईट--पंकज शर्मा(पंडित हुकुम चंद शर्मा के पौत्र)
वाकथ्रू--विनय पाण्डेय ऋषिकेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.