ऋषिकेश: बीते दिनों आस्था पथ पर बुजुर्ग के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और पैसों के साथ एक चोरी की मोटसाइकिल भी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया.
बता दें कि दो दिन पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति आस्था पथ पर घूम रहे थे. जहां उनके साथ लूट की घटना हुई थी. जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने पुलिस को की. जिसके बाद पुलिस ने टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया. जिसके जरिए नाबालिग की पहचान की गई.
पढ़ें:हरीश रावत और अजय भट्ट की बेटियों ने संभाली प्रचार की कमान, पिता के लिए मांग रहीं वोट
कोतवाली उपनिरीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग के पास से मोबाइल, कुछ पैसे और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद का गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग नशे का आदी था. जिस कारण इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया है.