ETV Bharat / city

अतिक्रमण हटाने को लेकर दोबारा याचिका दायर, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब - development authority

ऋषिकेश में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अनिल कुमार गुप्ता ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है. यह याचिका दो बार दायर की जा चुकी है. उच्च न्यायालय ने सभी विभागों के अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.

अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने विभागों से मांगा जवाब.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:43 PM IST

ऋषिकेश: हाई कोर्ट में अतिक्रमण को लेकर अनिल कुमार गुप्ता नाम के एक व्यक्ति की ओर से जनहित याचिका दायर की गई थी. इसपर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित चार विभागों को आदेश जारी किया था. अतिक्रमण न हटाए जाने पर याचिकाकर्ता ने एक बार फिर न्यायालय की शरण लेते हुए विभागों के खिलाफ न्यायालय अवमानना वाद दायर किया है.

अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने विभागों से मांगा जवाब.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

अनिल कुमार गुप्ता ने ऋषिकेश से अतिक्रमण हटाने के लिए 21 अप्रैल 2010 को उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका दायर की थी. जिसके बाद 24 अगस्त 2018 को उच्च न्यायालय नैनीताल में अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित विभाग हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम ऋषिकेश, लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी किया था.

उच्च न्यायालयव के आदेश के बाद भी एक साल से अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही थी. जिसके बाद याचिकाकर्ता अनिल ने दोबारा न्यायालय की शरण लेते हुए 22 अगस्त 2019 को सभी विभागों के खिलाफ अवमानना का वाद दायर किया है. जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 23 अगस्त को सभी विभागों के अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें: ABVP ने सेमेस्टर सिस्टम के खिलाफ खोला मोर्चा, सचिवालय कूच से पहले पुलिस ने रोका

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव के के मिश्रा का कहना है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की गई थी. जिसमें 21 दुकानों को सील किया गया था, लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव आने की वजह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और नगर निगम भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने सभी विभागों से जवाब मांगा है. ऐसे में जल्द ही न्यायालय के समक्ष जवाब प्रस्तुत किए जाएंगे.

ऋषिकेश: हाई कोर्ट में अतिक्रमण को लेकर अनिल कुमार गुप्ता नाम के एक व्यक्ति की ओर से जनहित याचिका दायर की गई थी. इसपर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित चार विभागों को आदेश जारी किया था. अतिक्रमण न हटाए जाने पर याचिकाकर्ता ने एक बार फिर न्यायालय की शरण लेते हुए विभागों के खिलाफ न्यायालय अवमानना वाद दायर किया है.

अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने विभागों से मांगा जवाब.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

अनिल कुमार गुप्ता ने ऋषिकेश से अतिक्रमण हटाने के लिए 21 अप्रैल 2010 को उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका दायर की थी. जिसके बाद 24 अगस्त 2018 को उच्च न्यायालय नैनीताल में अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित विभाग हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम ऋषिकेश, लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी किया था.

उच्च न्यायालयव के आदेश के बाद भी एक साल से अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही थी. जिसके बाद याचिकाकर्ता अनिल ने दोबारा न्यायालय की शरण लेते हुए 22 अगस्त 2019 को सभी विभागों के खिलाफ अवमानना का वाद दायर किया है. जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 23 अगस्त को सभी विभागों के अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें: ABVP ने सेमेस्टर सिस्टम के खिलाफ खोला मोर्चा, सचिवालय कूच से पहले पुलिस ने रोका

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव के के मिश्रा का कहना है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की गई थी. जिसमें 21 दुकानों को सील किया गया था, लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव आने की वजह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और नगर निगम भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने सभी विभागों से जवाब मांगा है. ऐसे में जल्द ही न्यायालय के समक्ष जवाब प्रस्तुत किए जाएंगे.

Intro:Feed send on LU

ऋषिकेश-- ऋषिकेश में अतिक्रमण को लेकर अनिल कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति के द्वारा एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित चार विभागों को आदेश जारी किए थे लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका जिसके बाद याचिकाकर्ता ने एक बार फिर न्यायालय की शरण लेते हुए विभागों के खिलाफ न्यायालय अवमानना वाद दायर किया है।


Body:वी/ओ-- ऋषिकेश के रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता जिन्होंने ऋषिकेश से अतिक्रमण को हटाने के लिए 21 अप्रैल 2010 को उच्च न्यायालय नैनीताल में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसके बाद लगभग 7 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद 24 अगस्त दो हजार अट्ठारह को उच्च न्यायालय नैनीताल में अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित विभाग हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नगर निगम ऋषिकेश लोक निर्माण विभाग को अलग-अलग आदेश जारी करते हुए अपने स्तर पर अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश जारी हुए थे लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई जिसके बाद याचिकाकर्ता अनिल कुमार गुप्ता ने एक बार फिर न्यायालय की शरण लेते हुए 22 अगस्त 2019 को सभी विभागों के खिलाफ उच्च न्यायालय नैनीताल में न्यायालय अवमानना का वाद दायर किया जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 23 अगस्त को सुनवाई करते हुए सभी विभागो के अधिकारियों से 1 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।


Conclusion:वी/ओ-- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव केके मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर प्राधिकरण के द्वारा कार्यवाही की गई थी जिसमें 21 दुकानों को सील किया गया था लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव आने की वजह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और नगर निगम भी शामिल है उन्होंने कहा न्यायालय के द्वारा सभी विभागों से जवाब मांगा गया है ऐसे में जल्दी न्यायालय के समक्ष जवाब प्रस्तुत किए जाएंगे।

बाईट--के के मिश्रा(सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.