ऋषिकेश: रायवाला में ग्रामीणों के लिए सड़क ही परेशानी का सबब बनी हुई है. पिछले कई सालों से रायवाला-प्रतीतनगर को जोड़ने वाली लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. जिसके कारण सड़क में काफी गड्ढे हो गये हैं. इन गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होता रहती हैं.
रायवाला-प्रतीत नगर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले काफी समय से मरम्मत न होने के कारण गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. रायवाला आर्मी क्षेत्र होने के कारण सेना के वाहन भी हिचकोले खाते हुए इसी मार्ग से गुजरते हैं. लोगों का कहना है की बारिश होते ही यहां हालात और खराब हो जाते हैं. सड़क से गुजरना मतलब दुर्घटना को दावत देना है. स्थानीय लोगों ने बताया की इस सड़क की वजह से स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-सीमांत जिलों में संचार व्यवस्था चरमराई, बंदी की कगार पर बीएसएनएल
बता दें कि रायवाला में सड़क निर्माण को लेकर लगभग एक साल पहले विधानसभा अधयक्ष ने रायवाला-प्रतीत नगर की के बीच की सड़क का शिलान्यास किया था. यह सड़क 4 करोड़ 99 लाख की लागत से बनाई जानी थी, लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद भी अबतक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने की वजह से रायवाला के लोगों में काफी आक्रोश है. रायवाला की जनता अब आंदोलन के मन बना रही है.