ऋषिकेश: नगर के जीवनी माई रोड किनारे लगे 400 किलोवाट के ट्रांसफॉर्मर की तारें पूरी तरह खुल चुकी हैं. जिसके चलते राहगीरों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले से कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन बावजूद इसके विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता नजर नहीं आ रहा.
बता दें कि जीवनी माई रोड पर स्थित खट्टर ट्रांसफॉर्मर की तारें पूरी तरह से खुल चुकी हैं. जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह इस मामले से कई बार विद्युत विभाग के आलाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर खुली तारों की वजह से दो आवारा पशुओं की करंट लगने से मौत हो चुकी है. अगर समय रहते ही विद्युत विभाग इस समस्या का समाधान नहीं करता, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
वहीं, इस मामले में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था, लेकिन अब मामला संज्ञान में आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और क्षतिग्रस्त तारों को दुरुस्त करवाने के लिए क्षेत्रीय जेई और लाइनमैन को निर्देशित किया जाएगा.