ऋषिकेश: ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर पीजी कॉलेज के गेट के सामने एक चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. वहीं चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी. आग लगने की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं कार में आग लगता देख कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं इस हादसे को देख आस-पास भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें-दर्द-ए-उत्तराखंड: 80 साल के बुजुर्ग को कंधे पर लादकर सड़क तक पहुंचने के लिए किया 9 KM का 'सफर'
ऋषिकेश एफएसओ हरीश चंद मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार-ऋषिकेश रोड पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पंहुची और आग को बुझाया. उन्होंने बताया कि कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. कार में आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है.