ऋषिकेश: सावन के पहले सोमवार पर नीलकंठ महादेव के मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. नीलकंठ के दर्शन के लिए रात से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ था. जानकारी के मुताबिक नीलकंठ मंदिर में सोमवार को 2 लाख 34 हजार 400 शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया है.
यम्केश्वर ब्लॉक के मणि कूट पर्वत पर स्थित भगवान शिव के पौराणिक नीलकंठ महादेव के मंदिर में सावन के पहले सोमवार में लाखों श्रद्धालु पहुंचे. भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की लाइन एक किलोमीटर से भी अधिक लम्बी थी.
पढ़ें: पक्ष और विपक्ष के बीच झूल रहा 'गैरसैंण', कब साकार होगा 'सपना' कोई नहीं जानता
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी राकेंद्र कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन शाम 6 बजे तक नीलकंठ मंदिर में 2,34,400 श्रद्धालु पहुंचे थे. वहीं, इस श्रवण मास की बात की जाए तो अभी तक कुल 5,19,510 लोग भगवान शिव का जलाभिषेक कर चुके हैं.