ऋषिकेश: वर्तमान परीक्षा प्रणाली और इसमें बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रायवाला के हर्षवर्धन सवाल पूछेंगे. साथ ही वह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उत्तराखंड के 11 और देश भर के 40 बच्चों के साथ मोदी से चर्चा करेंगे. वहीं 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित होगा.
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय रायवाला में नवीं कक्षा के छात्र हर्षवर्धन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछने का मौका मिला है. जिसके बाद से हर्षवर्धन काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. 20 जनवरी को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में हर्षवर्धन पीएम मोदी से वर्तमान परीक्षा प्रणाली और इसमें बदलाव को लेकर सवाल करना चाहते हैं.
हर्षवर्धन वैसे तो मूल रूप से महाराष्ट्र के गांव बोरीबड़े जिला कोल्हापुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वह रायवाला कैंट में अपने पिता पोवार कृष्णा और माता मंदाकिनी के साथ रहते हैं. उनके पिता पोवार कृष्णा 306 फील्ड रेजीमेंट रायवाला में तैनात हैं. हर्षवर्धन ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) में काम कर देश की सेवा करें.
यह भी पढ़ें: पलायन रोकने की दिशा में राज्य सरकार की पहल, 180 युवाओं को खेती करने के लिए देगी मानदेय
हर्षवर्धन का कहना है कि वह देश के लिए कुछ खास करना चाहते है. हर्षवर्धन ने कहा कि उनको काफी खुशी हो रही है कि उनको पीएम मोदी के सामने बैठकर सवाल पूछने का मौका मिला है. वहीं हर्षवर्धन के माता-पिता भी बेटे की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं.
केंद्रीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या अनीता बिष्ट का कहना है कि हर्षवर्धन विद्यालय के होनहार छात्रों में से एक हैं. हर्षवर्धन पढ़ाई में तेज होने के साथ ही खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छी रुचि रखते हैं और बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लेते हैं.