ऋषिकेश: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों की समस्याओं को भी सुना. लाभार्थियों से मुलाकात करने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा उनकी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. जिसका सीधी लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है.
गढ़वाल सांसद ने कहा कि आज पूरे देश की जनता आयुष्मान योजना का लाभ ले रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना में आ रही दिक्कतों भी आसान किया गया. जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना था उन लोगों का भी उपचार के करने के बाद कार्ड बनाकर मुफ्त इलाज किया गया है.
पढ़ें-राज्यपाल बेबी रानी और CM त्रिवेंद्र ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बोलते हुए गढ़वाल सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम रही है. जिसका नतीजा है कि आज देश के हर वर्ग के लोगों तक केंद्र की योजनाएं पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के आम नागरिकों और जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं. लेकिन उनका लाभ लोगों को नहीं ले पा रहा है.
पढ़ें-SI माया बिष्ट की मौत पर राज्यपाल ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को एक-एक लाख की सहायता
उन्होंने कहा कि आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम मोदी की ऐसी कई योजनाएं हैं जिनका गरीबों को सीधा लाभ मिला. इसके अतिरिक्त उज्जवला योजना से भी गरीब परिवारों को लाभ पहुंचा. उन्होंने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे.