ऋषिकेश: तीर्थनगरी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा किनारे बस्तियों में पानी भर गया है. जिस कारण लोग अपने घर को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन भी लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटा हुआ है.
बता दें कि मानसून में पहली बार गंगा खतरे के निशान के पार 294 मीटर से ऊपर बह रही है. त्रिवेणी घाट पूरा जलमग्न हो गया है. त्रिवेणी घाट पर जल स्तर बढ़ने की वजह से तीन वाहन फंसे हुए थे. पुलिस ने एक वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया. लेकिन अभी भी दो वाहन पानी में फंसे हुए हैं.
पढ़ें: सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू
वहीं, गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से त्रिवेणी घाट परिसर में बनाए गए आपदा नियंत्रण फोर्स की चौकी भी बह गई है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने त्रिवेणी घाट को सीज कर भारी संख्या में पुलिस और जल पुलिस तैनात कर दिए हैं. साथ ही लोगों के ठहरने के लिए आश्रम गुरुद्वारे में व्यवस्था की जा रही है.