ऋषिकेश: देहरादून और ऋषिकेश क्षेत्र में प्राकृतिक गैस यानी सीएनजी आसानी से मिल सकेगी. इसके लिए गेल गैस लिमिटेड ने रायवाला से पूजा-अर्चना कर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है. जबकि इस परियोजना के तहत वाहनों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के पांच पंप स्थापित किए जाने का लक्ष्य है.
बता दें कि, सरकारी क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी गेल गैस लिमिटेड कंपनी ने शुक्रवार को रायवाला स्थित सत्यनारायण मंदिर के पास कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया. वहीं परियोजना के तहत यह पाइप लाइन हरिद्वार से देहरादून के बीच करीब 53 किलोमीटर तक बिछाई जानी है. जिसका पहले चरण का काम शुरू हो गया है. जिससे देहरादून, डोईवाला, कालसी, ऋषिकेश, रायवाला, चकराता, त्यूणी, विकासनगर जैसे क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा.
उत्तराखंडः तेल के दामों में कमी से ग्राहकों को राहत, आज ये हैं रेट
वहीं, साइट इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बताया कि पेट्रोल और डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए सीएनजी के पंप खोलने की योजना है. इस कार्य को साल 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही कहा कि हरिद्वार से देहरादून तक पांच सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं. यह स्टेशन किन स्थानों पर खोले जाएंगे इसके बारे में जगह चिह्नित की जा रही है. वहीं, घरेलू पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.