ऋषिकेश: सड़क हादसे में घायल गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के स्वास्थ्य का हाल जानने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ऋषिकेश एम्स पहुंचे. उन्होंने सांसद तीरथ सिंह रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके बाद सीएम ने एम्स के चिकित्सा अधीक्षक से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.
एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि रविवार सुबह गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. जिसके बाद उनको एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था. जहां उनका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि सांसद के उपचार में लगभग 10 सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर लगे हुए हैं, जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ेंः हरिद्वारा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ने आंदोलनकरी छात्रों का किया समर्थन
ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि अब तीरथ सिंह रावत की सेहत में सुधार है, उनको हल्की-फुल्की चोटें हैं. जिसका उपचार किया जा रहा है. तीरथ सिंह रावत को माइनर शुगर भी है, लेकिन उनको शुगर की वजह से कोई परेशानी नहीं है. हालांकि उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक अलग डाइट चार्ट बनाया गया है.