ऋषिकेश: तीर्थनगरी में नशे का कारोबार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में स्थानीय युवकों ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए नशा तस्करों की धरपकड़ शुरू कर दी है. शुक्रवार को मायाकुंड क्षेत्र में स्थानीय युवकों ने 2 किलो गांजे के साथ 2 तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
बता दें कि मायाकुंड क्षेत्र के निगम पार्षद मनीष बनवाल के नेतृत्व में स्थानीय युवकों ने मायाकुंड क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह युवकों ने क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने आए दो तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों आरोपी डोइवाला के रहने वाले हैं.
निगम पार्षद मनीष बनवाल ने बताया कि क्षेत्र में शराब, डोडा, स्मैक और गांजे की खुलेआम बिक्री की जाती है. नशे के इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने मुहिम चलाई है. जिसके तहत आज सुबह स्थानीय युवाओं ने दो संदिग्ध युवकों को मायाकुंड क्षेत्र में घूमते देखा. जिसके बाद दोनों युवकों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई.
स्थानीय लोगों को तलाशी में दोनों युवकों के पास से दो किलो गांजे की खेप बरामद हुई. जिसके बाद दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे मायाकुंड में एक महिला को गांजा बेचने के लिए आए थे.