ऋषिकेश: रायवाला के गौहरी माफी में आज कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की याद में सेना भर्ती कैंप आयोजित किया गया. इसमें आसपास के क्षेत्रों के युवाओं ने दम दिखाया. युवा भर्ती के लिए उत्साहित भी दिखे. युवाओं में देश सेवा का जज्बा साफ दिख रहा था.
रायवाला क्षेत्र अंतर्गत गौहरी माफी में सेना भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. इसमें रायवाला, खांड गांव, प्रतीत नगर, नेपाली फार्म और आसपास के क्षेत्रों से युवा प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे. सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं में एक अलग ही जोश देखा गया. मौके पर यह दिल मांगे मोर से प्रेरित टी-शर्ट युवाओं को दी गई.
ग्राम सेवक रोहित नौटियाल ने बताया कि परमवीर चक्र से सम्मानित कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की याद में शिविर का आयोजन किया गया. दूसरा शिविर भी जल्दी ही किसी शहीद की याद में लगाया जाएगा. नौटियाल ने बताया कि युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए जोश के साथ-साथ कई प्रकार की बॉडी फिटनेस की भी जरूरत होती है. जिसके लिए पूर्व सैनिक वर्तमान ट्रेनर राजवीर रावत अपनी निस्वार्थ सेवा देने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: देहरादून आवास पर लाया गया ले. कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर
वहीं योग ट्रेनर भूपेंद्र नौटियाल भी युवाओं को नशे से दूरी बनाकर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित नौटियाल ने बताया कि युवाओं के जोश को देखकर लगता है कि आज भी बदलती हुई परिस्थितियों में युवा वर्ग जोश के साथ सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.