ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं को मेयर काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का उपाध्यक्ष चुना गया है. इस खुशी में नगर निगम पार्षदों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने अनिता ममगाईं का स्वागत और अभिनंदन किया. किसान मोर्चा ने भी इस पर खुशी जताई. इस मौके पर सभी लोगों ने मेयर को शुभकामनाएं दीं.
नगर निगम कार्यालय में आयोजित अपने अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए महापौर ने कहा कि मेयर काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है. इस महत्वपूर्ण दायित्व पर खरा उतरने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगमों में विकास का मॉडल बनाया जाएगा.
जन सेवाओं और सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वन किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले. मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि तीर्थ नगरी में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुधारने पर विशेष फोकस किया गया है. इसी तर्ज पर पर अब तमाम नगर निगमों में काम को आगे बढ़ाकर और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने CM धामी से की मुलाकात, बजट की मांग
अनिता ममगाईं ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़े के बेहतर निपटारे की व्यवस्था बनाई जाएगी. ताकि अन्य शहरों मेंं गंदगी और कूड़े की समस्या न रहे. इसके अलावा सड़क व नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन कर की व्यवस्थाओं में भी सुधार अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि काउंसिल बनने से अब सभी मेयर एक मंच पर आकर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर सकेंगे.