ऋषिकेश: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुनि की रेती पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा स्मैक तस्करी की शिकायत की जा रही थी.
बता दें कि स्मैक तस्करी को लेकर ढ़ालवाला के स्थानीय लोग पिछले काफी समय से पुलिस से शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी की. इस दौरान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने देर रात जंगलात रोड ढ़ालवाला पर चेकिंग के दौरान स्मैक बेचने आए एक आरोपी को 1.6 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय रजत निवासी शांति नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है. जिसे थाना मुनि की रेती में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः सीएयू चुनावः पदाधिकारियों में दिखने लगी गुटबाजी, 14 सदस्य चुने जाने हैं
वहीं ढ़ालवाला चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इसी तरह से आगे भी अभियान जारी रहेगा, जिससे की पूरे क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके.