ऋषिकेश: एक से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में योग आसन में दक्षता दिखाने वाले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा. इसके लिए योग साधकों को अभ्यास कराया जा रहा है. वहीं पर्यटन विभाग ने 3 आसन सुनिश्चित किए हैं जिनमें योग साधकों को अपनी दक्षता दिखानी होगी.
पढ़ें:लैंसडाउन में महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
योगाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि पर्यटन विभाग ने तीन आसन चयनित किये हैं. जिसमें राजकपूत आसन, सेतुबंध आसन और वीरभद्र आसन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक आसन को 3 मिनट तक करना होगा तभी नया रिकॉर्ड बनेगा. जिसके लिए साधकों को लगातार अभ्यास कराया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले 700 लोगों ने एक साथ इन तीनों आसनों को करके रिकार्ड बनाया था. अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 800 लोग एक साथ इन आसनों को करने की तैयारी कर रहे है.