रामनगर: उत्तर प्रदेश की हापुड़ जनपद की रहने वाली एक विधवा महिला को रामनगर के रहने वाले एक युवक से फेसबुक पर प्यार हुआ. प्यार परवाना चढ़ा तो दोनों ने शादी कर ली. जिसके बाद शादी के लगभग के डेढ़ साल बाद 15 फरवरी 2018 को महिला को पता चला कि वो व्यक्ति पहले ही से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. जिसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया. ऐसे में पीड़िता ने मासूस होकर प्रशासन से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है.
रामनगर में एक महिला ने पति की बेवफाई से तंग आकर प्रशासन से इच्छा मृत्यु की गुहार में लगाई है.जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले गंभीरता को देखते हुए महिला को जांचकर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है. दरअसल, बीते डेढ़ साल पहले हापुड़ के पिलखुआ तहसील की रहने वाली रिंकी वैध की रामनगर बम्बाघेर के रहने वाले शुभम से फेसबुक पर दोस्ती हुई. जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने गाजियाबाद हिंदू महासभा में 15 फरवरी 2018 को शादी कर ली. दोनों ने अपनी शादी को संबंधित विभाग में रजिस्टर भी करवाया.
जिसके बाद शुभम अपनी पत्नी रिंकी को लेकर उत्तराखंड रामनगर के पीरूमदारा में एक किराए के मकान में रहने लगा. शादी के डेढ़ साल बाद रिंकी को पता चला कि शुभम पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. रिंकी ने जब इस बारे में शुभम उत्तम से पूछा तो वो उसके साथ लड़ाई झगड़ें पर उतर आया और उसे घर से निकाल दिया.
वहीं, पति की इस ज्यादती के बाद रिंकी ने इस मामले की शिकायत नैनीताल जिलाधिकारी, एसएसपी और रामनगर कोतवाली में की. मगर बावजूद इसके उसे न्याय नहीं मिला. जिसके बाद थक हार कर पीड़ित महिला ने रामनगर तहसीलदार पूनम पंत को लिखित ज्ञापन सौंपा. जिसमें उसने प्रशासन से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. वहीं, स्थानीय प्रशासन इस मामले में जांच की बात करते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कह रहा है.