ETV Bharat / city

Video: कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में फंसा बाघ, लोगों ने ली राहत की सांस - वन विभाग ने बाघ को पकड़ा

रामनगर में वन विभाग नेढेला गांव में बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

रामनगर
author img

By

Published : Feb 1, 2019, 11:53 PM IST

रामनगर: ढेला गांव में बाघ के आतंक से ग्रामीण खैफजदा थे. जिसके चलते वन विभाग ने गांव में जगह-जगह कई पिंजरे लगाए थे, जिसमें बाघ कैद हो गया है. बाघ के पिंजरे में कैद होने को बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं वन विभाग ने पकड़े गये बाघ को रात में ही दूर जंगल में छोड़ दिया.

रामनगर
undefined

रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ढेला गांव में पिछले कई दिनों से बाघ ने आतंक मचाया हुआ था. इस बाघ ने ढेला गांव में दो मवेशियों को भी अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से की. कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बाघ को पकड़ने के लिए गांव पिंजरा लगाया था. जिसमें देर रात बाघ कैद हो गया.

पढ़ें: टिहरी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- दावेदारी करना सबका अधिकार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों का गढ़ मना जाता है. कॉर्बेट की सीमा से लगे गांवों में बाघों का आवागमन आम बात है. जिसके चलते आए दिन मवेशी बाघ और गुलदार के शिकार बनते रहते हैं. इस तरह की घटनाएं मानव वन्यजीव संघर्ष को जन्म देती है. फिलहाल जिस बाघ ने गांव में आतंक मचाया हुआ था. उसे वन विभाग ने कैद कर जंगल में छोड़ दिया है.

undefined

रामनगर: ढेला गांव में बाघ के आतंक से ग्रामीण खैफजदा थे. जिसके चलते वन विभाग ने गांव में जगह-जगह कई पिंजरे लगाए थे, जिसमें बाघ कैद हो गया है. बाघ के पिंजरे में कैद होने को बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं वन विभाग ने पकड़े गये बाघ को रात में ही दूर जंगल में छोड़ दिया.

रामनगर
undefined

रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ढेला गांव में पिछले कई दिनों से बाघ ने आतंक मचाया हुआ था. इस बाघ ने ढेला गांव में दो मवेशियों को भी अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से की. कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बाघ को पकड़ने के लिए गांव पिंजरा लगाया था. जिसमें देर रात बाघ कैद हो गया.

पढ़ें: टिहरी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- दावेदारी करना सबका अधिकार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों का गढ़ मना जाता है. कॉर्बेट की सीमा से लगे गांवों में बाघों का आवागमन आम बात है. जिसके चलते आए दिन मवेशी बाघ और गुलदार के शिकार बनते रहते हैं. इस तरह की घटनाएं मानव वन्यजीव संघर्ष को जन्म देती है. फिलहाल जिस बाघ ने गांव में आतंक मचाया हुआ था. उसे वन विभाग ने कैद कर जंगल में छोड़ दिया है.

undefined
स्क्रिप्ट

स्लग-पिंजरे में बाघ हुआ कैद 

रिपोर्ट-नसीम खान -090122269993
लोकेशन-रामनगर-उत्तराखण्ड

नोट-स्क्रिप्ट के साथ 1 विजुअल फ़ाइल संलग्न हैं | अधिकारी मौजूद न होने के कारण बाइट नहीं हो पायी है | फोन पर कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने यह जानकारी दी है | अधिकारी उपलब्ध होने पर बाइट करके भेज दी जायेगी | 

एंकर-रामनगर के ढेला गाँव में बाघ के आतंक से ग्रामीणों बीती देर निजात मिल गयी | जब यह आतंकी बाघ विभाग द्वारा लगाए गये पिंजरे में कैद हो गया | पिंजरे में कैद हो ने के बाद इसे कॉर्बेट प्रशासन ने रात को ही दूर जंगल में छोड़ दिया | इस बाघ ने गाँव में बुधवार को दो मवेशियों को अपना निवाला बनाया था |

वीओ- रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की सीमा से लगे ढेला गाँव में पिछले कई दिनों से बाघ ने आतंक मचा रखा था | इस बाघ ने ढेला खत्ता में दो मवेशियों को भी अपना निवाला बना लिया था | बाघ की गाँव में लगातार दस्तक से ग्रामीणों में भय व्यापत था | जिसके चलते कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों से शिकायत की गयी | कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत अमल करते हुए बाघ को पकड़ने के लिए वहाँ पिंजरा लगा दिया | बीती देर रात को यह बाघ पिंजरे में कैद हो गया | कॉर्बेट प्रशासन की माने तो यह बाघ लगातार गाँव की और आ रहा था | जिसको पिंजरे में कैद करने के बाद रात को ही उसे दूर जंगल में छोड़ दिया | जिसके बाद गाँव वालो ने चैन की साँस ली | कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व बाघों के मामले में गढ़ मना जाता है | कॉर्बेट की सीमा से लगे गाँवों में बाघों का आवागमन एक आम बात है | बावजूद इसके मवेशियों को शिकार बनाना चिंता का विषय भी है क्योंकि ऐसी घटनाये मानव वन्यजीव संघर्ष को जन्म देती है | बहरहाल ऐसी घटनाओ से बचने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने मुश्तहदी दिखाते हुए बाघ को कैद कर मानव वन्य जीव घटनाओ को होने से पहले ही विराम लगा दिया | 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.