रामनगर: उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच रामनगर ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की है. अपनी मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने क्रांति चौक लखनपुर में प्रदर्शन किया. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के नोटिफिकेशन की प्रतियों को जलाया. राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक प्रदेश में दो राजधानी जनता के साथ बेईमानी है. ये शहीदों की शहादत का अपमान है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि अविलंब गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित किया जाए. साथ ही सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी करे.
यह भी पढ़ें-बीजेपी की वर्चुअल रैलियों को इंदिरा हृदयेश ने बताया 'ढोंग'
प्रदर्शन करने वालों में प्रभात ध्यानी, शेर सिंह लटवाल, अनिल अग्रवाल खुलासा, नवीन नैथानी, चंद्रशेखर जोशी, इंद्र सिंह मनराल, रईस अहमद, नबाब अहमद, अजमुद्दीन हाफिज, सईद अहमद, फजल खान आदि उपस्थित थे.