ETV Bharat / city

स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे बच्चे, तभी मधुक्खियों ने किया हमला, 20 घायल - रामनगर के स्कूल में मधुमक्खियों का हमला

रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान मधुमक्खियों ने लगभग 20 बच्चों को अपना शिकार बनाया.

स्कूल में मधुमक्खियों ने किया हमला.
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 3:09 PM IST

रामनगर: ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे विद्यालय में भगदड़ मच गई. इस दौरान मधुमक्खियों ने लगभग 20 बच्चों को अपना शिकार बनाया. जिसमें 4 बच्चे और 1 अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: Budget 2019: आयकर छूट की सीमा हुई दोगुनी

undefined

घटना उस वक्त की है जब मंगलवार की दोपहर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयपुरी में बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान किसी अराजक तत्व ने स्कूल के पास लगे मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर से वार कर दिया. जिससे मधुमक्खियों ने पास के स्कूल में अध्यापकों और पढ़ाई कर रहे बच्चों को अपना शिकार बनाया. मधुमक्खियों के काटने से लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिसमें 1 अध्यापक और 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: फरवरी में उधम सिंह नगर में रैली कर सकते हैं पीएम मोदी

रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक प्रशांत कौशिक ने सभी गंभीर घायलों का उपचार किया. प्रशांत कौशिक ने बताया कि उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती अध्यापक और बच्चों की हालत में सुधार है.

रामनगर: ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे विद्यालय में भगदड़ मच गई. इस दौरान मधुमक्खियों ने लगभग 20 बच्चों को अपना शिकार बनाया. जिसमें 4 बच्चे और 1 अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: Budget 2019: आयकर छूट की सीमा हुई दोगुनी

undefined

घटना उस वक्त की है जब मंगलवार की दोपहर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयपुरी में बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान किसी अराजक तत्व ने स्कूल के पास लगे मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर से वार कर दिया. जिससे मधुमक्खियों ने पास के स्कूल में अध्यापकों और पढ़ाई कर रहे बच्चों को अपना शिकार बनाया. मधुमक्खियों के काटने से लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिसमें 1 अध्यापक और 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: फरवरी में उधम सिंह नगर में रैली कर सकते हैं पीएम मोदी

रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक प्रशांत कौशिक ने सभी गंभीर घायलों का उपचार किया. प्रशांत कौशिक ने बताया कि उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती अध्यापक और बच्चों की हालत में सुधार है.

स्क्रिप्ट

स्लग-छात्रों पर मधुमक्खियों का हमला 

रिपोर्ट-नसीम खान -090122269993
लोकेशन-रामनगर-उत्तराखण्ड

नोट-स्क्रिप्ट के साथ 2 विजुअल फ़ाइल संलग्न हैं | 

एंकर- ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे मासूम बच्चो पर मधुमक्खियो के एक झुंड ने अचानक हमला बोलते हुये कई बच्चो को अपना शिकार बना दिया। मधुमक्खियो द्वारा करीब 20 बच्चो को अपना निशाना बनाया गया तथा मधुमक्खियो से बचने के लिये बच्चे व अध्यापक अपनी जान बचाने के लिये भागते हुये दिखे तथा स्कूल में बच्चो की चीख-पुकार से मौके पर कई लोग पहुॅच गये। मधुमक्खियो के हमले में गंभीर रूप से घायल 5 लोगो को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिसमें 1 अध्यापक भी शामिल है।

वीओ-मंगलवार की दोपहर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयपुरी बैलजुड़ी में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच किसी अराजक तत्व ने स्कूल के समीप स्थित एक स्थान पर लगे मधुमक्खियो के विशाल छत्ते पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले के बाद बौखलाई मधुमक्खियो के झुंड ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो को अपना निशाना बना दिया। मधुमक्खियो के हमले के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ बच्चो व अध्यापको ने तो मौके से भागकर अपनी जान बचाई। मधुमक्खियो ने करीब 20 लोगो को अपना निशाना बनाया। जिसमे अध्यापक मोहित नेगी व अशोक पांडे के अलावा कक्षा 5 की तन्नू व दीया तथा कक्षा 1 की गौरा व साक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हे तत्काल उपचार के लिये रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक प्रशांत कौशिक द्वारा सभी का उपचार किया गया। उन्होने बताया कि उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती बच्चो व अध्यापको की हालत में सुधार है।

बाइट-डॉ.प्रशान्त कौशिक(चिकित्साधिकारी,रामनगर)    
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.