पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने जिले में राष्ट्रीय बेरोजगार पंजीकरण अभियान का आगाज कर दिया है. इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस बेरोजगारी के सवाल पर युवा और उनके अभिभावकों के बीच जाएगी. अभियान की शुरुआत करते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंन कहा केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर जनता को उलझा रही है, जबकि युवाओं को रोजगार की जरूरत है.
यूथ कांग्रेस ने एनआरयू यानि नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ अनइंप्लोइड लॉन्च करते हुए कहा कि अगले एक पखवाड़े तक वे घर-घर जाकर बेरोजगारों को इस रजिस्ट्रर से जोड़ेगे. इसके अलावा वे अभिभावकों और लोगों को भी जागरुक करने का काम करेंगे. बेरोजगारी के सवाल को उठाते हुए यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया पर निशाना साधा.
पढ़ें-हरिद्वार: पंडितों की पोथी हुई गुजरे जमाने की बात, अब Digital हुए ज्योतिषाचार्य
उन्होंने कहा कि आज के दौर में देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है. सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाए एनआरसी और सीएए जैसी बातों में उलझा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोर लगाते हुए युवाओं के बारे में बात करने की बात कही.