ETV Bharat / city

बेरीनाग में 12 साल की बच्ची की दो बार शादी कराने में महिला गिरफ्तार, अब तक 3 अरेस्ट - बेरीनाग बच्ची की शादी समाचार

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में 12 साल की बच्ची की दो बार शादी कराने के मामले में तीसरी गिरफ्तारी हुई है. बच्ची की शादी में सहयोग करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. बच्ची की मां और दूसरा पति पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Woman arrested
बेरीनाग बाल विवाह
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:33 AM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले में 12 साल की बच्ची की दो बार शादी कराने के मामले में एक और गिरफ्तारी हो गई है. बच्ची का विवाह कराने में सहयोग करने के आरोप में एक महिला विमला देवी को गिरफ्तार किया गया है. विमला देवी के पति त्रिभुवन लाल का निधन हो चुका है. विमला सीएचसी आवासीय परिसर डीडीहाट से गिरफ्तार की गई है. इस तरह बाल विवाह के मामले में तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

विमला देवी की पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तारी हुई है. इस महिला को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस पहले ही बच्ची के साथ शादी करने वाले दूसरे शख्स को गिरफ्तार कर चुकी है. बच्ची की 12 साल की अल्प आयु में दो-दो बार शादी कराने वाली मां भी गिरफ्तार हो चुकी है. अब इस बच्ची के पहले पति की तलाश चल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 12 साल की मासूम की दो बार शादी कराने वाली मां गिरफ्तार, रिश्तेदार ने खोला राज

क्या है पूरा मामला: धारचूला में एक 12 साल की बच्ची की दो बार शादी करा दी गई थी. नाबालिग दो महीने की गर्भवती (12 year old girl pregnant) भी है. वहीं, बाल विकास विभाग (child development department) के मामले का संज्ञान लेते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. बच्ची के गर्भवती होने की बात सामने आने पर मामला पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन को ट्रांसफर किया गया. वहीं, रविवार (19 जून) को पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू के नेतृत्व में पुलिस ने पीड़िता के दूसरे पति को गिरफ्तार किया. तीन दिन बाद पुलिस ने नाबालिग की मां को भी अरेस्ट किया था.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले में 12 साल की बच्ची की दो बार शादी कराने के मामले में एक और गिरफ्तारी हो गई है. बच्ची का विवाह कराने में सहयोग करने के आरोप में एक महिला विमला देवी को गिरफ्तार किया गया है. विमला देवी के पति त्रिभुवन लाल का निधन हो चुका है. विमला सीएचसी आवासीय परिसर डीडीहाट से गिरफ्तार की गई है. इस तरह बाल विवाह के मामले में तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

विमला देवी की पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तारी हुई है. इस महिला को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस पहले ही बच्ची के साथ शादी करने वाले दूसरे शख्स को गिरफ्तार कर चुकी है. बच्ची की 12 साल की अल्प आयु में दो-दो बार शादी कराने वाली मां भी गिरफ्तार हो चुकी है. अब इस बच्ची के पहले पति की तलाश चल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 12 साल की मासूम की दो बार शादी कराने वाली मां गिरफ्तार, रिश्तेदार ने खोला राज

क्या है पूरा मामला: धारचूला में एक 12 साल की बच्ची की दो बार शादी करा दी गई थी. नाबालिग दो महीने की गर्भवती (12 year old girl pregnant) भी है. वहीं, बाल विकास विभाग (child development department) के मामले का संज्ञान लेते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. बच्ची के गर्भवती होने की बात सामने आने पर मामला पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन को ट्रांसफर किया गया. वहीं, रविवार (19 जून) को पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू के नेतृत्व में पुलिस ने पीड़िता के दूसरे पति को गिरफ्तार किया. तीन दिन बाद पुलिस ने नाबालिग की मां को भी अरेस्ट किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.