पिथौरागढ़: जिला महिला चिकित्सालय में बीते दो दिनों में दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई है. गर्भवतियों की लगातार हो रही मौत से अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. शनिवार को बागेश्वर निवासी रेनू रौतेला की मौत हो गई, रेनू ने तीन दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था. बताया जा रहा है कि रेनू को वॉर्ड में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी उसकी मौत हो गई. बीते रोज भी अस्पताल में संगीता कोहली की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी.
पिथौरागढ़ के जिला महिला अस्पताल में प्रसव के बाद महिलाओं की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. लगातार हो रही महिलाओं की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. दरअसल, बागेश्वर जिले के नरगोली से प्रसव के लिए रेनू को 5 दिसम्बर को ऑपरेशन के लिए पिथौरागढ़ लाया गया था.
पढ़ें-शीतकालीन सत्र: पहली बार सदन में पहुंची विधायक चंद्रा पंत, सरकार पर हमलावर दिखा विपक्ष
जहां उसने एक लड़की को जन्म दिया था. शनिवार सुबह दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट करते समय अचानक रेनू गश खाकर गिर पड़ी. जिसके कुछ देर बात उसकी मौत हो गई. रेनू के परिजनों और वॉर्ड के अन्य तीमारदारों ने शिफ्ट कर रही महिला कर्मचारी और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
पढ़ें-: गौरवशाली है IMA देहरादून का इतिहास, पाकिस्तान को दिया था पहला आर्मी चीफ
अस्पताल प्रबंधन के समझाने के बाद महिला के शव को एंबुलेंस की व्यवस्था कर घर भेजा गया. बता दें बीते दो दिनों के भीतर प्रसव के बाद मौत का यह दूसरा मामला है.
महिला वॉर्ड शिफ्टिंग के दौरान अचानक शॉक में चली गयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने उसे बचाने के पूरे प्रयास किया लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.
डा. जेएस नबियाल, सीएमएस, महिला चिकित्सालय